24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वरमाला पहना रहा था दूल्हा तभी पहुंच गई युवती, बोली ये तो मेरा पति है, जमकर हुआ बवाल !

ये मामला अफ्रीकी देश जाम्बिया (African country Zambia) के लुसाका का है। दूसरी शादी कर रहे युवक का नाम अब्राहम मुयुंडा है। वे अपनी अपनी पहली पत्नी से झूठ बोलकर शादी करने जा रहा था तभी वे वहां पहुंच गई।

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Oct 14, 2020

woman_storms_wedding_claiming_groom_is_already_married_to_her.jpg

Woman storms wedding claiming groom is already married to her

नई दिल्ली: शादी की सभी तैयारियाँ पूरी हो चुकी थी, मंडप सज चुका था, दुल्हा-दुल्हन एक दूसरे को वरमाला पहना कर फेरे लेने जा रहे थे तभी एक दूसरी महिला शादी के बीच में पहुंच गई और हंगामा करने लगी। उसका दावा था कि वे दुल्हा बने शख्स की पहली पत्नी है।

नमक के पानी में नहाने से दूर होती हैं एलर्जी, इंफेक्शन और कई बीमारियां

दरअसल, ये मामला अफ्रीकी देश जाम्बिया के लुसाका का है। दोबारा शादी की कोशिश कर रहे युवक का नाम अब्राहम मुयुंडा (Abraham Muyunda) है। अब्राहम अपनी पहली पत्नी से झूठ बोलकर एक चर्च में शादी के लिए पहुंचा था। लेकिन उसे नहीं पता था कि वहां उसकी पहली बीबी भी आ जाएगी।

वीडियो आया सामने

इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए जिसमें पहली पत्नी कहती है- 'ये शादी नहीं हो सकती। यह शख्स मेरा पति है। वीडियो में दिख रहा है कि पहली पत्नी कह रही है कि उसका अभी तक तलाक नहीं हुआ है, यहां तक की उसका अब्राहम के साथ कभी झगड़ा भी नहीं हुआ है।

महिला के साथ में एक बच्चा भी था और उसने सबके सामने बताया की ये बच्चा भी अब्राहम का है। महिला के मुताबिक उसका पति यानी अब्राहम ने उसे बताया था कि वह दफ्तर के काम से शहर से बाहर जा रहा है। जिसके कुछ देर बाद उसके दोस्त ने सारा सच बता दिया। इसके बाद वे शादी के बीच में पहुंच गई।

हाथी पर योगासन करते हुए गिरे बाबा रामदेव, घटना का वीडियो वायरल


हो सकती है 7 साल की जेल

पहली पत्नी के आने के बाद जमकर हंगामा हुआ। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को बुलाना पड़ा। इसके बाद दूल्हे को पुलिस स्टेशन जाना पड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक दुल्हन को पता था कि युवक पहले से शादीशुदा है, फिर भी उसने शादी का फैसला किया। लेकिन जाम्बिया में पहली शादी के दौरान दूसरी शादी करने पर 7 साल तक की सजा हो सकती है। ऐसे में कहा जा रहा है कि अगर यह सिद्ध हो जाता है कि अब्राहम पहले से शादीशुदा था तो उसे भी जेल हो सकती है।