
ATM
आज के समय में जब भी किसी को कैश की जरूरत पड़ती है, तो एटीएम पर जाकर निकाल लेते है। आपको हर बड़े चौराहे और बाजार में सभी बैंकों के एटीएम मिल जाएंगे। लेकिन आज आपको एक ऐसे एटीएम के बारे में बता रहे है जो किसी शहर या कस्बे में नहीं बल्कि पहाड़ी की चोटी पर लगा हुआ है। 4,693 मीटर ऊंचाई पर लगा यह अनोखा ATM दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वहां पर बिजली की व्यवस्था नहीं है। इसके बावजूद भी चल रहा है। इसकी एक और खास बात यह है कि इसमें कभी भी कैश की किल्लत नहीं होती है। इसको दुनिया का सबसे ऊंचा एटीएम का दर्जा दिया गया है। आइए जानते इसके बारे में।
दुनिया का ये अनोखा एटीएम हमारे देश से ज्यादा दूरी पर नहीं है, क्योंकि इसे चीन और पाकिस्तान की सीमा पर खुंजेरब पास पर बनाया गया है। पाकिस्तान के बर्फ से लदे पहाड़ों वाले इलाके गिलगिट- बाल्टिस्तान में मौजूद खुंजेरब पास पर ये एटीएम मौजूद है। नेशनल बैंक आफ पाकिस्तान के इस एटीएम को साल 2016 में स्थापित किया गया था। यहां ऊंचे पहाड़ों बिजली का कनेक्शन तक नहीं है। यह सौर और पवन ऊर्जा से चलता है।
यह भी पढ़ें- खुद की बेइज्जती कराने के लिए इस महिला को पैसे देते हैं लोग, 2 घंटे के कमाती है इतने लाख रुपए
आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि इस एटीएम की मेंनटेनेंस में कोई कमी है। इसका सबसे पास बैंक 82 किलोमीटर की दूर है। वहां से इसको रीफिल करने के लिए कर्मचारी आते है। इस एटीएम तक पहुंचने के लिए तेज़ हवाओं, तूफान, लैंडस्लाइड और पहाड़ों से होकर गुजरना पड़ता है।
यह भी पढ़ें- यहां 15 दिन के लिए खुलता है 'नरक का द्वार', भूखे 'भूतों' को खिलाते है टेस्टी खाना
इस एटीएम को इतना ऊंचा बनाने का मकसद ये है कि बॉर्डर गार्ड्स यहां से अपनी सैलरी निकाल सकें। इसके अलावा यहां रहने वाले थोड़े-बहुत स्थानीय लोग भी इसका फायदा उठाते हैं। सुदूर इलाके में बने इस एटीएम का नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है।
Published on:
11 Oct 2022 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
