20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया का सबसे महंगा तकिया, जानिए क्या है इसकी खासियत

अच्छी सेहत के लिए अच्छी नींद बहुत जरूरी है और अच्छी नींद के लिए अच्छा बिस्तर और तकिया काफी जरूरी है। अगर ये दोनों अच्छे ना हो, तो इंसान को सही से नींद नहीं आ पाती। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा तकिया कौनसा है? और इसकी कीमत कितनी है।

2 min read
Google source verification
Worlds Most Expensive Pillow Costs Rupees 45 Lakh

Worlds Most Expensive Pillow Costs Rupees 45 Lakh

इंसान अच्छी नींद ना करे तो इसका सीधा असर उसकी सेहत पर पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि दिन में कम से कम 6 से7 घंटे की नींद जरूर की जाए। अच्छी नींद के लिए अच्छा बिस्तर और तकिया बहुत जरूरी होता। ये दोनों ना हों तो अच्छी नींद करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। भारत में तो ज्यादातर घरों में रुई से भरे गद्दे और तकियों का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन बदले वक्त के साथ तकिया में अलग-अलग क्वालिटी आने लगीं है। इनमें से कुछ को हेल्थ को ध्यान में रख कर ही बनाए हैं, लेकिन इनकी कीमत जानकार आप चौंक जाएंगे।

दरअसल बाजारों में इन दिनों ऐसे तकिए मिल रहे हैं जिसके बदले आप एक आईफोन 13 भी खरीद सकते हैं। अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि इतने महंगे तकिए पर सिर रखकर सोना कितना मुश्किल है।

दुनिया का सबसे महंगा तकिया
दुनिया का सबसे महंगा तकिया नीदरलैंड में बना है। इस तकिए को खास तौर पर एक फिजियोथैरेपिस्ट ने सेहत को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। यही वजह है कि इसकी कीमत काफी ज्यादा है।

यह भी पढ़ें - सामने आया दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का चेहरा, खोज के लिए लंदन के सर्जन ने खास तकनीक का किया इस्तेमाल

15 साल की मेहनत के बाद तैयार हुआ तकिया
इस तकिए को तैयार करने में एक दो नहीं बल्कि पूरे पंद्रह साल की मेहनत लगी है। दरअसल इसके पीछे काफी रिसर्च की गई है।

45 लाख रुपए एक तकिए की कीमत
इसके फीचर्स जानने से पहले जान लीजिये इसकी कीमत। इस एक तकिए कि कीमत है 57 हजार डॉलर है यानी भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब 45 लाख रुपए।

इस वजह से इतना महंगा है तकिया
इस तकिये में नीलम, सोना और हीरा जड़ा हुआ है। यही वजह है कि इसकी कीमत इतनी ज्यादा है और यकी कारण है इसके चोरी होने का भी डर बना रहता है।

ये भी है खासियत
-इस तकिए के अंदर जो रुई भरी गई है वो रोबोटिक मिलिंग मशीन की है।
- इस तकिए की जिप में चार हीरे जड़े हैं। इसके साथ ही एक नीलम लगा हुआ है।
- तकिया यूं ही नहीं मिलेगा। इसे एक ब्रांडेड बॉक्स के अंदर रखा गया है।
- इसे बनाने वाले का दावा है कि जिन लोगों को अनिंद्रा की शिकायत है, उन्हें इस तकिये पर चैन की नींद आएगी।

यह भी पढ़ें - भारत में मौजूद है दुनिया की सबसे ऊंचाई पर बना डाकघर, जानिए क्यों यहां आते हैं हजारों लोग