6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Optical Illusion: इस तस्वीर में छिपे हैं पूरे 6 जानवर, 6 सेकेंड से भी कम समय में खोज लिया तो आप बना लेंगे रिकॉर्ड

अगर आप दिमागी पहेलियों को सॉल्व करने के शौकीन हैं तो आपके लिए ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें काफी बेहतर विकल्प साबित हो सकती हैं। ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है। आपके पास भी है पैनी नजर जरूर इस तस्वीर पर दौड़ाएं।

2 min read
Google source verification
You Could Be The Record Holder If You Find All SIX Animals In This Optical Illusion Less Than 6 Seconds

You Could Be The Record Holder If You Find All SIX Animals In This Optical Illusion Less Than 6 Seconds

दिमाग तो बहुत लोग चलाते हैं, लेकिन कई बार आपके सामने कुछ ऐसे हालात आ जाते हैं कि आपको अतिरिक्त दिमाग चलाने की जरूरत पड़ती है। ये ऐसा वक्त होता है जब आपको अपने आप को साबित भी करना होता है। ऐसे ही दिमाग को झकझोर देने वाली तस्वीरें होती हैं ऑप्टिकल इल्यूजन। ये तस्वीरें आंखों को भ्रम पैदा करती हैं। यानी जो होता है वो दिखता नहीं और जो नहीं दिखता है वही हकीकत में होता है। ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में आपको 6 जानवर ढूंढने का चैलेंज पूरा करना है, लेकिन महज 6 सेकेंड में।

ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें आपके दिमाग की कसरत करने के साथ ही आपकी सोच को भी परीलक्षित करती हैं। इन तस्वीरों में आपकी सोच कैसी है इसका भी आपको जवाब मिल जाएगा।

ऐसी ही एक तस्वीर हम आपको दिखा रहे हैं। हरियाली चादर ओढ़ी इस तस्वीर में आपको जानवरों को खोजना है। खास बात यह है कि इस तस्वीर में कुल 6 जानवर हैं, लेकिन बहुत कम लोग ही इन सभी जानवरों को तय समय में खोज पाए।

इस तस्वीर कोई बड़ा तो कोई छोटा जानवर मौजूद है, लेकिन 17 फीसदी लोग ही सिर्फ 6 सेकेंड में इन सभी को खोजने में कामयाब रहे हैं।

यह भी पढ़ें - Optical Illusion: गिरगिट में छिपे हुए 'दो राज', गिद्ध जैसी है नजरें तो 9 सेकेंड में ढूंढकर दिखाएं

क्या आपको नजर आए सभी 6 जानवर?
अगर आपको तुरंत ये सभी जानवर नहीं दिख रहे हैं तो डरें नहीं, क्योंकि जरूरी नहीं आप ये काम 6 सेकेंड में ही करें, लेकिन अगर करते हैं तो आपकी सोच बारीक है। आप दूर से ही चीजों के समझने की ताकत रखते हैं और हां बाज जैसी नजरें हैं आपके पास।


लेकिन अगर नहीं खोज पाए हैं तो घबराइए मत क्योंकि हम इस काम में आपकी मदद कर देते हैं। इस तस्वीर में जानवरों को ढूंढने या पहेली को सॉल्व करने में सबसे पहले आप तितली को देख सकते हैं, ये तितली आपको तस्वीर में नीचे की ओर फूलों के बीच आसानी से दिखाई दे देगी।

इसके अलावा बाकी पांच जानवरों को जवाब आपको दूसरी तस्वीर में मिल जाएगा। इसमें लगे लाल घेरों में सभी जानवर दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें - Optical Illusion: गुलाब के फूल में छिपी है 'डॉल्फिन', ढूंढने में चकरा जाएगा दिमाग, 10 सेकेंड में करें सॉल्व