6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपने कभी नहीं देखा होगा ऐसा रहस्यमयी सांप, वैज्ञानिक भी हैं हैरान

सांप का नाम सुनते ही कई लोगों को रंग फीका पड़ जाता है। कुछ को तो पसीने भी आ जाते हैं, लेकिन कुछ सांप ऐसे भी हैं, जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। ऐसा ही एक सांप का वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। साइंटिस्ट भी इस सांप को देखकर हैरान हैं।

2 min read
Google source verification
You Have Never Seen Such A Green Snake It Disappears Under Water

You Have Never Seen Such A Green Snake It Disappears Under Water

सांप का नाम सुनते ही कई लोगों का रंग फीका पड़ जाता है। कुछ के तो पसीने ही छूट जाते हैं, लेकिन हाल में ऐसे सांप का वीडियो वायरल हो रहा जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। लोग तो लोग वैज्ञानिक भी इस रहस्यमयी सांप को लेकर दंग रह गए हैं। थाईलैंड (Thailand) के एक दलदल में कथित तौर पर अजीबोगरीब सांप (Weird Snake) को देखकर लोग हैरान रह गए। छोटी सी क्लिप जैसे ही इंटरनेट पर वायरल हुई तो नेटिजन्स को चकित कर दिया। दो फुट लंबा यह जीव एक बर्तन के अंदर घूमता हुआ नजर आ रहा है।


दिलचस्प बात यह है कि हरे रंग का सांप जब इधर-उधर मूव करता है तो इसका फर भी जिग-जैग मूवमेंट करता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सांप को थाईलैंड के सखोन नाखोन में एक 49 वर्षीय स्थानीय व्यक्ति 'तू' ने सबसे पहले देखा था। हालांकि वीडियो क्लिप की तारीख, सटीक स्थान और प्रामाणिकता की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें - Video : दूल्हा और दुल्हन ने करवाया खतरनाक फोटोशूट, हैरान कर देने वाले पोज


फर वाला हरे रंग का सांप

रिपोर्ट में कहा गया है कि जीव को सखोन नखोन में 'तू' के घर के पास मौजूद दलदल के पानी में फिसलते देखा गया था। पानी के अंदर मौजूद घास और काई में सांप दिखाई ही नहीं देता।

ऐसा लगता है कि पानी के अंदर वह गायब हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स में 'तू' की 30 वर्षीय भतीजी के हवाले से बताया, 'मैंने पहले कभी ऐसा सांप नहीं देखा है। मेरा परिवार और मैंने सोचा कि लोगों को यह पता लगाने और इसके बारे में शोध करने के लिए उपयोगी होगा।' अधिकारियों की ओर से पहचान की प्रतीक्षा में सांप को तू के घर पर रखा गया है।


सांप ने लोगों की उड़ाई नींद

कुछ स्थानीय लोगों ने कहा कि यह सरीसृप एक फुफकार मारने वाला सांप हो सकता है, क्योंकि ऐसा प्रतीत होता है कि उसके शरीर पर काई उग रही है।

रिपोर्ट में कहा गया है, 'कुछ स्थानीय लोगों ने कहा कि सरीसृप एक पानी वाला सांप है, जो फुफकार मारता है। दलदल में रहने की वजह से उसके शरीर पर इतनी काई जम गई कि वह फर जैसा दिखने लगा।

एनएसडब्ल्यू सेंट्रल कोस्ट पर वाइल्डलाइफ एआरसी में सांप प्रजाति समन्वयक सैम चैटफील्ड ने कहा कि सांप के ऊपर मौजूद फर केरोटिन से बने होते हैं।

यह त्वचा के ऊपर एक परत होने जैसा है। पफ-फेस वॉटर स्नेक को नकाबपोश वॉटर स्नेक भी कहा जाता है। वे दक्षिण पूर्व एशिया के उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पाए जाते हैं। यह प्रजाति उत्तरी सुमात्रा से लेकर सालंगा द्वीप, इंडोनेशिया और बोर्नियो तक है। वे मलेशियाई प्रायद्वीप और अत्यधिक दक्षिणी थाईलैंड में भी मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें - हरियाणा में मूर्ति भैंस की मौत, सम्मान में रखा मृत्युभोज, शामिल हुए दूर-दराज के रिश्तेदार