
शादीशुदा दीदी के चंगुल में फंसकर भाई की हुई ऐसी हालत, बगीचे में जाकर खत्म कर दिया पूरा खेल
नई दिल्ली। कम उम्र में हम सभी नासमझी में कुछ गलतियां कर बैठते हैं, लेकिन कभी-कभी एक छोटी सी गलती आगे चलकर कितना विकराल रुप धारण कर सकती है इसकी कल्पना भी आपकी सोच से परे है। एक ऐसी ही घटना का जिक्र हम आपके सामने करने जा रहे हैं। यह घटना पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के विष्णुपुर में हुई है।
पूरा वाक्या 19 वर्षीय सूमन मंडल नामक युवक के इर्द-गिर्द घूमता है। विष्णुपुर के रहने वाले सूमन के दीदी की शादी दक्षिण 24 परगना के महेशतला नामक इलाके में हुई है। दीदी के ससुराल में जाने के दौरान सूमन की मुलाकात शारिका जाना नामक एक शादीशुदा महिला से होती है। शारिका, सूमन को भाई कहकर ही बुलाती थी, लेकिन वक्त के साथ दोनों की सोच में बदलाव आने के कारण दोनों भाई-बहन की जगह प्रेमी और प्रेमिका बन बैठे।
धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए और बात शादी तक जा पहुंची। शारिका सूमन से पहले पैसे की मांग करने लगी और इसके साथ ही शादी के लिए भी उस पर दबाव बनाने लगी। सूमन को शारिका से शादी मंजूर नहीं थी, लेकिन शारिका उसे यह कहकर चुप करा देती कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह दोनों के प्राइवेट फोटोज को इंटरनेट पर वायरल कर देगी। ब्लैकमेल का यह दौर चलने लगा।
शारिका सूमन को यह कहकर भी डराती थी कि वह पुलिस में जाकर उसके खिलाफ कंप्लेन करेगी। सूमन डर-डर कर रहने लगा था, न चाहते हुए भी वह शारिका की शर्तों को मानने के लिए मजबूर था।सूमन के परिवार वालें भी इस दर्द को चुपचाप सहने लगे। उन्हें समाज का डर था।
कुछ समय बाद शारिका सूमन के साथ एक किराए के मकान में रहने लगी और इतना ही नहीं वह अकसर ही उससे पैसे भी मांगने लगी और यह दौर चलने लगा।इधर बीच शारिका ने एकबार फिर सूमन से 5000 रुपये मांगे, लेकिन सूमन ने इस बार रकम को देने से इंकार कर दिया।शारिका ने दोनों के प्राइवेट फोटोज को इंटरनेट पर वायरल कर दिया जिससे रातोंरात लोगों को सबकुछ पता लग गया।
मोहल्ले वाले सूमन का मजाक उड़ाने लगे। इस पूरी घटना से सूमन इस कदर टूट चुका था कि उसने सुसाइड की राह चुनी। घर से कुछ दूरी पर स्थित एक बगीचे में पेड़ से लटककर उसने फांसी लगा ली। सूमन की मौत के बाद उसके घर वालों ने शारिका के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।स्थानीय पुलिस इस पूरे मामले की जांच में पुरी तरह से जुट गई है।
Published on:
03 Nov 2018 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
