
ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाली युवा संगीतकार जो करती थीं रेस्टोरेंट में काम
दुआ लिपा गीतकार के साथ म्यूजिक कंपोजर हैं। 14 साल की उम्र में यू-ट्ूयूब पर गाना शुरू कर दिया था। 2015 में वार्नर म्यूजिक ग्रुप के साथ इन्होंने अपना पहला गीत ‘न्यू लव’ लॉन्च किया था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। इनका जन्म लंदन के वेस्टमिंस्टर में हुआ था। पिता मार्केटिंग मैनेजर के साथ अच्छे संगीतकार भी हैं जबकि मां पर्यटन की जानकार हैं। इनके माता-पिता शुरुआती दौर में कैफे और बार में वेटर के तौर पर काम करते थे जिससे बच्चों का भविष्य संवर सके। इन्होंने पॉलीटिक्स, साइकोलॉजी और इंग्लिश की पढ़ाई पार्लियामेंट हिल स्कूल से पूरी की है।
23 साल की उम्र में इन्हें सबसे बेहतरीन युवा कलाकार (बेेस्ट न्यू आर्टिस्ट) संगीतकार कैटेगरी में 2019 का ग्रैमी अवॉर्ड मिला है। इनके साथ पांच कलाकारों के नाम शामिले थे लेकिन इनकी सुरीली आवाज के जादू ने सबका दिल जीत लिया और खिताब पर इन्होंने कब्जा किया। अवॉर्ड मिलने के बाद इन्होंने कहा कि ये साल मेरे लिए बेहद खास है। महिलाओं के लिए इन्होंने कहा कि जो दिल में आए वही करना चाहिए- इंजीनियर, प्रोड्यूसर या जो भी अन्य बनना चाहती हैं क्योंकि जो हम तय करते हैं उसी में कामयाब होते हैं। अवॉर्ड मिलने के बाद दोस्तों और सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया है। 16 की उम्र में एक ऑनलाइन साइट के लिए मॉडलिंग भी कर चुकी हैं। इन्होंने मेक्सिकों के एक रेस्टोरेंट में होस्टेस के तौर पर भी काम किया था। 2016 में इनका गाया गाना ‘स्केयर्ड टू बी लोनली’ ने खूब सुर्खियां बटोरी जो पूरे ब्रिटेन में 14वें नंबर पर रहा। 2017 में इन्हें यंग एंड प्रॉमिसिंग इंटरनेशनल आर्टिस्ट अवॉर्ड से नवाजा गया था।
छह फुट से ज्यादा हाइट देख ड्रेस डिजाइनर घबरा गए
अमरीकी संगीताकर बेबे रेक्सा का नाम ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था। ये उस वक्त सुर्खियों में आईं जब फैशन डिजाइनर्स ने अवॉर्ड समारोह के लिए इनके कपड़े डिजाइन करने से मना कर दिया। जब लोगों को इसका कारण पता चला तो सब हैरान रह गए। इनकी हाइट छह फीट 8 इंच है। इस वजह से फैशन डिजाइनर्स ने कपड़े डिजाइन करने से मना कर दिया था। इसके बाद एक फैशन डिजाइनर इनके पास आया और लाल गाउन तैयार किया। जब ये गाउन पहनकर अवॉर्ड समारोह के रेड कार्पेट पर पहुंची तो हर कोई इन्हें ही देखता रह गया। किशोरावस्था में इन्होंने नेशनल एकेडमी ऑफ रिकॉर्डिंग आट्र्स एंड साइंसेस के लिए गाया था। इन्होंने 700 युवा संगीतकारों में बेस्ट टीन सॉन्ग राइटर का अवॉर्ड जीत कर सबको हैरान कर दिया था।
Published on:
16 Feb 2019 06:02 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
