30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन्म दिन पर जगजीत को किया याद, सुरों के सागर में गोते लगाते जन्मस्थान पर काटा केक

https://www.patrika.com/sri-ganga-nagar-news/

less than 1 minute read
Google source verification
Jagjeet

जन्म दिन पर जगजीत को किया याद, सुरों के सागर में गोते लगाते जन्मस्थान पर काटा केक

-श्रीगंगानगर के सिविल लाइन्स में हुआ था जगजीत का जन्म

श्रीगंगानगर.

महान गजल गायक पद्मभूषण जगजीत सिंह को उनकी 78 वीं जयंती पर शुक्रवार को यहां याद किया गया। उनकी जन्म स्थली ब्लॉक एरिया स्थित पतराम दास की छकड़ी अनेक चाहने वाले पहुंचे। शाम को सिविल लाइन्स के उस क्वार्टर परिसर में केक काटा गया जहां सिंह का बचपन बीता था। इस क्वार्टर जी-25 को गुब्बारों, बिजली की लडिय़ों से सजाया गया। आरडी बर्मन फैन्स क्लब संस्था के इस कार्यक्रम के गजलों के माध्यम से उनका स्मरण किया गया।

सुनिधि ने '...इतने हुए करीब कि हम दूर हो गए’ प्रस्तुत कर वाहवाही बटोरी। जयकान्त ने 'होश वालों को खबर क्या बेखुदी क्या चीज है...’ एवं 'तुमको देखा तो ये ख्याल आया...’ गजल सुनाई। गुरमुख सिंह, शिवानी, सनवर खान आदि ने भी गजलों के माध्यम से रंग जमाया। बनारस घराने के गुरु पंडित रामगोपाल त्रिपाठी, अधिवक्ता मंजू पाण्डे सहित अनेक संगीत प्रेमी मौजूद थे। प्रारम्भ में नगर परिषद के सभापति अजय चाण्डक, संस्था के अध्यक्ष श्यामसुन्दर गोस्वामी, संयोजक शैलेन्द्र सिंह चौहान, सचिव ललित डोडा, कोषाध्यक्ष वीरपाल सिंह, कायक्रम संयोजक आशीष अरोड़ा, राष्ट्रीय कला मन्दिर के अध्यक्ष निर्मल जैन आदि ने पुष्पांजलि दी। मनोज आर्य, चांद एवं धीरज ने वाद्य यंत्रों पर संगत की।

नवोदित गायकों ने दी स्वरांजलि
अग्रसेन नगर में शुक्रवार शाम रखे गए कार्यक्रम में नवोदित गायकों ने जगजीत सिंह को स्वरांजलि दी।कलाकारों ने सिंह की अनेक गजल प्रस्तुत कर दाद पाई।