8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूट्यूबर अरमान मलिक फिर से आए ट्रोलर्स के निशाने पर

Youtuber Armaan Malik: यूट्यूबर अरमान मलिक की दो पत्नियां हैंं। उनकी पहली पत्नी पायल मलिक की डिलवरी अभी होनी बाकी है जबकि दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने एक बेटे को जन्म दिया है। कृतिका के बेटे जैद मलिक के नाम को लेकर पहले कई सवाल खड़े हुए थे और अब क्यूट नन्हें जैद की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसपर अजीबोगरीब कमेंट्स कर रहे हैं ट्रोलर्स।

2 min read
Google source verification
armaan_malik_with_both_wife_1.jpg

Armaan Malik with Both Wife Second Wife Kritika Malik Son Zaid Photoshoot

Armaan Malik Kritika Son Photos: यूट्यूबर अरमान मलिक की दो पत्नियां हैं। वह दोनों पत्नियों के साथ एक ही घर में रहते हैं और बेहद खुश भी है। इसी वजह से वह अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। अरमान इन दिनों इस वजह से खूब चर्चा का विषय बने हुए हैं क्योंकि उनकी दोनों पत्नियां प्रेगनेंट थी। जिनमें से हाल ही में अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने एक बेटे को जन्म दिया है। जिसका नाम जैद मलिक रखा है। बेटे के इस नाम पर सोशल मीडिया पर खूब बवाल हुआ था। कि हिंदू होकर मुस्मिल नाम क्यों रखा है। तो किसी ने कहा कि इसकी प्रोफाइल चेक कर लो ये मुसलमान ही है, मुस्मिल है तो हिंदू नाम कैसे रख सकता है। इन सभी सवालों का अरमान मलिक ने करारा जवाब दिया था। अब अरमान ने अपने बेटे की क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिनपर लोगों के अजीबो-गरीब कमेंट्स आ रहें हैं। तो वहीं अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक भी दो जुड़वा बच्चों को एक साथ जन्म देने वाली है।


अरमान मलिक (Armaan Malik) कोई ना कोई वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। फिर चाहे वो बात उनकी दोनों पत्नियों से जुड़ी हो या फिर उनकी तिसरी शादी को लेकर चर्चा हो। बहराल, यूट्यूबर अरमान मलिक (Youtuber Armaan Malik) इस बार इस लिए सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं क्योंकि उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक (Kritika Malik) के बेटे जैद मलिक (Zaid Malik) के फोटोशूट की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आपको बता दें कि नन्हें जैद का इंस्टाग्राम (Zaid Malik Instagram) अकाउंट भी है, जिसके कल ही 100 k फॉलोवर्स पूरे हुए है।

यह भी पढ़ें: KKBKKJ BTS Video: सिद्धार्थ निगम की पहेली को सुलझा पाएंगी शहनाज गिल, वीडियो हुआ वायरल

अरमान मलिक ने जब से अपनी दूसरी पत्नी के पहले बेटे जैद की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयक किया है। तभी से सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। हर कोई अपने अपने तरीके से बधाई दे रहा है। तो वहीं इस कुछ उन्हें ट्रोल कर रहें हैं कि इतनी जल्दी क्यों उन्होंने अपने बेटे की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। तो कुछ का कहना है कि कृतिका की डिलवरी को अभी हफ्ता भर हुआ है और वो बेटे के साथ वीडियो बना रहीं हैं।


अरमान अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग रहते हैं। जिसकी वजह है उनकी दो पत्नियां। कृतिका मलिक और पायल मलिक (Payal Malik)। आपको बता दें कि अब कृतिका के बाद जल्द ही पायल दो जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली है। शायह इसी हफ्ते फिर से अरमान के घर गूंजेगी बच्चों की किलकारियां।

यह भी पढ़ें: सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाकुंतलम, देखें सामांथा रुथ प्रभु की फिल्म का बॉक्स ऑफिस रिव्यू