
झूला महोत्सव में मन भायी मनमोहक प्रस्तुतियां
झूला महोत्सव में मन भायी मनमोहक प्रस्तुतियां
रायचूर
भजन, कीर्तन, लोक संगीत व सुगम संगीत जैसी मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ रायचूर के श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में सावन मास की तृतीया से ***** की तृतीया तक 15 दिन से चल रहा श्रीकृष्ण झूला महोत्सव धूमधाम से वर्ष भर की विदाई लेकर संपन्न हो गया। श्री लक्ष्मीनारायण भगवान के सावन झूलों के भजनों से श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए।
पुरुषोत्तमदास ईनाणी ने बताया कि 15 दिन तक चलने वाले झूला उत्सव में प्रतिदिन श्रीकृष्ण झूला उत्सव में महिलाओं ने फूलों से आकर्षक शृंगार किया। प्रतिदिन मंदिर में भगवान को पीताम्बर, फलों आदि से सजाया गया। साथ ही नई-नई रंगोली बनाई गई।
.................................................................................................
स्कूल आने वाले छात्र-छात्राओं का फूल-मिठाई से स्वागत
इलकल (बागलकोट).
कोरोना के कहर के चलते महीनों से स्कूल -कालेज पर लगे ताले खुलने से शैक्षणिक वातावरण बनने के आसार हैं। अब कोरोना के मामले घटने के कारण सरकार ने हाईस्कूल व कालेज शुरू करने का फैसला किया है। कोरोना खत्म नहीं हुआ है वह अभी भी वातावरण में मौजूद है। सरकार ने संपूर्ण सुरक्षा के एहतियात बरतते हुए शिक्षण संस्थानों को शुरू करने की सलाह दी है। अंजुमन ए इस्लाम संस्था की ओर से संचालित एस एम एस कादरी आइडियल अंग्रेजी माध्यम स्कूल एवं एस एम एस कादरी पदवी पूर्व महाविद्यालय को प्रारंभ करने पर आए छात्र-छात्राओं का फूल, मिठाई से स्वागत किया। कक्षाएं शुरू करने से पूर्व में सभी कक्षाकक्षों में हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया। इस मौके पर नज़ीरअहमद हरकारी, आरीफ तटगार व शिक्षक-शिक्षिकाए मौजूद थे। काफी समय बाद स्कूल व कालेज आए छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल बना हुआ था।
Published on:
28 Aug 2021 12:04 am
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
