24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उरी गौड़ा-नंजे गौड़ा के इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है भाजपा

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने आदिचुंचनगिरि महासंस्थान मठ के निर्मलानंदनाथ स्वामी से उरीगौड़ा और नंजेगौड़ा नामक काल्पनिक चरित्रों का निर्माण कर टीपू सुल्तान के इतिहास को ही विकृत करने की कोशिश करने वालों को का ही बहिष्कार करने की मांग की है।

3 min read
Google source verification
उरी गौड़ा-नंजे गौड़ा के इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है भाजपा

उरी गौड़ा-नंजे गौड़ा के इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है भाजपा


सियासत, शिवकुमार ने निर्मलानंदनाथ स्वामी से दखल की मांग की
बेलगावी. कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने आदिचुंचनगिरि महासंस्थान मठ के निर्मलानंदनाथ स्वामी से उरीगौड़ा और नंजेगौड़ा नामक काल्पनिक चरित्रों का निर्माण कर टीपू सुल्तान के इतिहास को ही विकृत करने की कोशिश करने वालों को का ही बहिष्कार करने की मांग की है। भाजपा उरीगौड़ा और नंजेगौड़ा के इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रही है। इतिहास को विकृत करने में भाजपा माहीर है।

शहर में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिवकुमार ने कहा कि कोई निर्माता (प्रोड्यूसर) या पार्टी समझौते के लिए बैठक बुलाने पर स्वामी को राजी नहीं होना चाहिए। अगर बैठक बुलाई जाए तो मानो स्वामी ने समाज का अपमान किया है। ओक्कलिगा समाज संघर्षशील, स्वाभिमानी समाज है। इस स्वाभिमान को स्वामी को बनाए रखना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इतिहास को नष्ट करने वाली पार्टी के खिलाफ कन्नड़ संगठनों और साहित्यकारों को आंदोलन करना चाहिए, और स्वामी को स्वयं इसका नेतृत्व करना चाहिए। हम सभी समाजों के मठाधीशों से अपील करते हैं, अगर इसे ऐसे ही छोड़ दिया जाए तो राज्य पर बड़ी मुसीबत आ जाएगी। सभी को एकजुट होकर भाजपा के व्हाट्सएप विश्वविद्यालय की निंदा करनी चाहिए।

उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अंग्रेजों के खिलाफ लडऩे वाले टीपू सुल्तान को ओक्कलिगाओं ने मार डाला, इसके जरिए ओक्कलिगा देशद्रोही और हत्यारे हैं कहकर उनके सम्मान और स्वाभिमान पर धब्बा लगाया जा रहा है। भाजपा अपने राजनीतिक एजेंडे को पकाने के लिए किसी का भी निर्माण करेगी और किसी का घर उजाड़ देगी।

उन्होंने कहा कि सीटी रवि, सी.एन. अश्वत्थनारायण, शोभा करंदलाजे स्कूल गए या नहीं मुझे नहीं पता। इन्हें पढ़ाने वाले शिक्षक भी अब हैरान होंगे। यहां तक कि उनके शिक्षक भी हैरान हैं कि हमने तो उन्हें इस तरह नहीं सिखाया था, कैसे इन चीजों का गठन किया।

शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस के गारंटी कार्ड को लेकर भाजपा नेता डरे हुए हैं। हमने किसानों, महिलाओं और नौजवानों के लिए जो घोषणाएं की हैं, वे उसी का पीछा कर रहे हैं। सरकार के पिछले वादों को ही घोषणापत्र में शामिल किया गया है। यह भाजपा के लिए शर्म की बात है। सीटी रवि ने न केवल ओक्कलिगा समुदाय का अपमान किया है बल्कि उन्होंने यह कहकर लिंगायतों का अपमान किया कि उन्हें ज्यादा तरजीह देने की जरूरत नहीं है। वे इस मामले पर फिर कभी बात करेंगे।

अब टीपू सुल्तान के पीछे पड़े हैं भाजपाई
शिवकुमार ने कहा कि अतीत में, भाजपा नेताओं ने बसवन्ना, कुवेम्पु, डॉ. बीआर अम्बेडकर और नारायण गुरु के इतिहास को भी तोड़-मरोड़ कर पेश किया। तब भी हमने आंदोलन किया। अब टीपू सुल्तान के पीछे पड़े हैं। 200 साल पहले के इतिहास का इस्तेमाल अब चुनावी कारणों के लिए किया जा रहा है। टीपू सुल्तान कैसे थे और इतिहास में क्या हुआ, इसके बारे में कई रिकॉर्ड मौजूद हैं। इतिहासकारों, शोधकर्ताओं ने रिकॉर्ड के साथ लिखा है। भाजपा हिंदू धर्म का अपमान करने के लिए सब कुछ तोड़-मरोड़ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अपने राजनीतिक एजेंडे को साकार करने के लिए जातियों और समुदायों के बीच नफरत पैदा करने की कोशिश कर रही है। मांड्या जिले के 50 साल पूरे होने पर डॉ. डी. जावरेगौड़ा के संपादन में सुवर्ण मांड्या नामक एक अंक लाया गया था। इसके संशोधित संस्करण में, शोधकर्ता एच.के. राजेगौड़ा ने मांड्या फिफ्टी, एक नजर नाम से लेख लिखा था। इसमें दोड्डनंजेगौड़ा और उरीगौड़ा को हैदरअली और टीपू के खिलाफ संघर्ष करने का उल्लेख किया था। जब कुछ लोगों ने जो लोग इतिहास में नहीं हैं उन उरीगौड़ा और नंजेगौड़ा के उल्लेख के बारे में राजेगौड़ा से सवाल करने पर उन्होंने कहा था कि ओक्कलिगाओं को महत्व मिले इस लिए ऐसा लिखा है, इसे रहने दो।