4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहर पर बने पुल, सड़क के मरम्मत की मांग

जनपर संगठन संघ के जिला समन्वयक एस.ए गफार और कर्नाटक स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन एंड क्वारी वर्कर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रमेश पी. चिकेनकोप्पा ने एक संयुक्त बयान दिया है कि कोप्पल तालुक के कवलुर गांव के पास स्थित नहर पर बने पुल तथा सडक़ दो साल पहले बारिश के मौसम में टूट-फूट कर क्षतिग्रस्त हुई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
नहर पर बने पुल, सड़क के मरम्मत की मांग

नहर पर बने पुल, सड़क के मरम्मत की मांग


कोप्पल. जनपर संगठन संघ के जिला समन्वयक एस.ए गफार और कर्नाटक स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन एंड क्वारी वर्कर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रमेश पी. चिकेनकोप्पा ने एक संयुक्त बयान दिया है कि कोप्पल तालुक के कवलुर गांव के पास स्थित नहर पर बने पुल तथा सडक़ दो साल पहले बारिश के मौसम में टूट-फूट कर क्षतिग्रस्त हुई हैं। इसके बावजूद निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया है।

कवलूर गांव से हंदराल, वदगनाल, हलगेरा के जरिए कोप्पल शहर को कम समय में पहुंचने के लिए भीतरी रास्ता है। जिस सडक़ पर बसें चल रही थीं, वहां दो पुल टूटकर सडक़ क्षतिग्रस्त हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में बीमार लोगों को कोप्पल नगर के जिला अस्पताल और किसानों को बसों में कृषि संबंधी अन्य कार्यों के लिए यात्रा करने में सुविधा थी। सडक़ के दोनों ओर कांटे उग आए हैं, जिससे दोपहिया वाहनों का चलना भी मुश्किल हो गया है। सडक़ हर कहीं टूटी पड़ी है और मरम्मत का इंतजार है। आम लोगों, किसानों, मजदूरों के पक्ष में सोचने वाला कोई जनप्रतिनिधि नहीं है, जो दुख की बात है।

कई दोपहिया वाहन इन नहरों में गिरे हैं और एक ट्रैक्टर पानी में बह गए थे। कुछ की जान बच गई है। इतने सारी हादसे होने पर भी स्थानीय विधायक हो, सांसद हो, जिला प्रभारी मंत्री हो किसी ने भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।