29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री सावंत ने गोवा के मायेम गांव का जैव विविधता एटलस जारी किया

मुख्यमंत्री सावंत ने गोवा के मायेम गांव का जैव विविधता एटलस जारी किया

less than 1 minute read
Google source verification

हुबली

image

S F Munshi

Aug 17, 2023

मुख्यमंत्री सावंत ने गोवा के मायेम गांव का जैव विविधता एटलस जारी किया

मुख्यमंत्री सावंत ने गोवा के मायेम गांव का जैव विविधता एटलस जारी किया

पणजी
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने उत्तरी गोवा के मायेम गांव का जैव विविधता 'एटलसÓ जारी किया, जिसे उन्होंने भारत में किसी गांव का पहला एटलस करार दिया।
उन्होंने बिचोलिम तालुक स्थित मायेम गांव के महामाया देवालय मंडप में एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह एटलस मायेम गांव का सामाजिक-सांस्कृतिक इतिहास बताता है, जो १२वीं शताब्दी का है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भारत का पहला ग्राम एटलस है। सावंत ने युवाओं से गांव की जैव विविधता के संरक्षण का संकल्प लेने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चार दशक पहले तक भी ग्रामीण अपने आसपास की जैव विविधता का संरक्षण कर रहे थे। लेकिन अब उन्होंने इसका संरक्षण करना बंद कर दिया है। युवा पीढ़ी को बीड़ा उठाना चाहिए और जैव विविधता के संरक्षण के लिए कदम उठाने शुरू करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारी जैव विविधता धीरे-धीरे नष्ट हो रही है और इसे बचाना हर किसी की जिम्मेदारी है।
............................................