2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेघा जैन के आईएएस बनने पर अभिनंन्दन

मेघा जैन के आईएएस बनने पर अभिनंन्दन

less than 1 minute read
Google source verification

हुबली

image

S F Munshi

Oct 02, 2021

मेघा जैन के आईएएस बनने पर अभिनंन्दन

मेघा जैन के आईएएस बनने पर अभिनंन्दन

मेघा जैन के आईएएस बनने पर अभिनंन्दन
हुब्बल्ली
ऑल कर्नाटक राजस्थानी यूथ फेडरेशन हुबली की ओर से भारतीय प्रशासनिक सेवा में सफल होने पर मेघा जैन का स्वागत किया गया। समारोह की शुरुआत नवकार मंत्र से हुई। तत्पश्चात राष्ट्रीय धुन से शहीदों को याद किया गया। अध्यक्ष गौतम चौपड़ा ने सभी का स्वागत किया।
कार्यदर्शी प्रकाश बाफना ने कहा कि सम्पूर्ण राजस्थान समाज के लिए गौरव की बात है कि मेघा ने वो कर दिखाया जो सभी का स्वप्न होता है। मेघा के पिता राजस्थान के जालोर के मूल निवासी हैं और उनकी पुत्री आईएएस बनी है इसलिए जालोर और हुबली के नवलगुंद के लिए गौरव की बात है।
मेघा का परिचय देते पूर्व अध्यक्ष पुखराज कवाड़ ने कहाँ कि किसी भी उच्चे ओहदे पर पहुँचने के लिए माता-पिता का योगदान मूल्यवान होता है। मेघा ने आईएएस बनने के लिए कोशिश जारी रखते हुए हिम्मत नहीं हारी और अंत में प्रतिफल मिला जो जैन समाज के गौरव के रूप में सामने है।
सवर्पथम मेघा के पिता संघवी मनोजकुमार जैन का स्वागत तिलक माला से मगराज भलगट व प्रकाश लुंकड़ ने किया तथा माता सरस्वती का स्वागत दिलीप पोरवाल, योगेश जैन ने किया। मेघा का स्वागत भूपेश जैन, दिलीप कोठारी व आनंद बैद ने किया। अभिनंदन पत्र अशोक ओस्तवाल व शेषमल जैन ने भेंट किया।
इस अवसर पर मेघा, उसके पिता और मामा विक्रम जैन भी समारोह को संबोधित किया। कार्यक्रम में भूपेश जैन ने मेघा, उनके परिवार और आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।