
दिंगालेश्वर स्वामी के समर्थकों ने मुख्यमंत्री से की दखल की मांग
हुब्बल्ल
उत्तर कर्नाटक के प्रतिष्ठित मठों में से एक मूरुसाविरमठ का उत्तराधिकारी विवाद कभी खत्म नहीं होने वाला अध्याय बन गया है। इस प्रकरण में दिन ब दिन किसी ना किसी प्रकार की उलझनें पैदा हो रही है।
एक ओर बालेहोसूर के दिंगालेश्वर स्वामी खुद को उत्तराधिकारी कह रहे हैं तो दूसरी ओर घटप्रभा के मल्लिकार्जुन स्वामी खुद को मठ का उत्तराधिकारी कह रहे हैं। वहीं मूरुसाविरमठ के गुरुसिध्दराजयोगींद्र स्वामी का उत्तराधिकारी मुद्दे पर किसी प्रकार का कोई स्पष्टीकरण नहीं देना विवाद व उलझन का कारण बना है। इसके चलते दिंगालेश्वर स्वामी के समर्थकों ने मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा से इस विवाद में हस्तक्षेप कर दिंगालेश्वर स्वामी को मठ का उत्तराधिकारी घोषित करने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट प्रसारित की है।
दिंगालेश्वर स्वामी के सत्य दर्शन का किसी प्रकार का कोई असर होने की जानकारी मिलने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली जा रही है जो श्रद्धालुओं की जिज्ञासा का कारण बनी हुई है। मठ के उत्तराधिकारी का मामला अदालत में विचाराधीन है।
Published on:
24 Feb 2020 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
