5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेयजल संकट, भीमा नदी को पानी छोडने की मांग

पेयजल संकट, भीमा नदी को पानी छोडने की मांग

less than 1 minute read
Google source verification

हुबली

image

S F Munshi

Mar 27, 2024

पेयजल संकट, भीमा नदी को पानी छोडने की मांग

पेयजल संकट, भीमा नदी को पानी छोडने की मांग

विजयपुर
इंडी विधायक यशवंतरायगौडा पाटील के नेतृत्व में अफजलपुर विधायक एम.वाई. पाटील तथा अन्य ने विजयपुर जिले के चडचण व इंडी तथा कलबुर्गी जिले के अफजलपुर तालुकों में उपजे पेयजल संकट के समाधान की मांग को लेकर राज्य जल संसाधन एवं डीसीएम डी.के. शिवकुमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि इस बार गंभीर सूखे के चलते इस भाग के नदी, तालाब आदि जल स्रोत सूख गए हैं। इससे जनता तथा पशुओं को पेयजल संकट पैदा हुआ है। विजयपुर जिले के चडचण व इंडी तथा कलबुर्गी जिले के अफजलपुर तालुक के भीमा नदी क्षेत्र में आने वाले गांवों को पेयजल आपूर्ति के लिए इंडी ब्रेंच नहर से 93 कि.मी., 118, 133, 143, 160 तथा 167 वें कि.मी. से प्रति दिन भीमा नदी को 150 क्यूसेक पानी छोडना चाहिए। इसके अलावा महाराष्ट्र के उज्जयनी जलाशय से हर साल भीमा नदी को पानी छोडा जाता था जो इस वर्ष नहीं छोडा गया है। इससे इंडी, चडचण तथा अफजलपुर तालुक के ग्रामीण भागों को भीमा नदी से पेयजल आपूर्ति करना है। साथ में सिंदगी, इंडी, देवरहिप्परगी तथा आलमेल कस्बों को तथा पांच तालुकों के क्षेत्र में आने वाले करीब बहुग्राम पेयजल योजनाओं को पेयजल आपूर्ति करने की आवश्यकता है। इसके चलते भीमा नदी को नारायणपुर जलाशय से 1.50 टीएमसी पानी छोडने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने चाहिए।
..डी.के. शिवकुमार ने पानी छोडने के दिए निर्देश
इस मांग के बाद राज्य जल संसाधन मंत्री डी.के. शिवकुमार ने इंडी ब्रेंच नहर के जरिए 1.50 टीएमसी पानी छोडने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर लघु सिंचाई, विज्ञान एवं तकनीकी मंत्री एन.एस. भोसराजु आदि उपस्थित थे।
...........................................................