
श्मशान के अभाव में ग्राम पंचायत भवन के सामने अंतिम संस्कार
कोरवा समाज ने दी चेतावनी
बेलगावी. तालुक के सुलेभावी गांव में वृद्धा की मृत्यु के 15 घंटे बीत जाने के बाद भी अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान नहीं होने से परेशान कोरवा समुदाय के लोगों ने ग्राम पंचायत के सामने एकत्र हुए और अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाकर आक्रोश व्यक्त किया।
कोरवा समुदाय के लोगों ने कहा कि सुलेभावी गांव में कोरवा समुदाय के लिए आरक्षित जमीन पर अति₹मण किया गया है। श्मशान होने के बावजूद निजी लोगों ने उस पर कब्जा कर लिया है। अब हमारे पास कोई उपयुक्त जगह नहीं है जहां शव का दाह संस्कार किया जाए? जगह की पहचान नहीं की गई तो शव को पंचायत के सामने रखकर यहीं अंतिम संस्कार किया जाएगा।
ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने एकत्र हुए कोरवा समुदाय के नेताओं और जनता ने कहा कि पीढिय़ों से हमारे समुदाय और अन्य समुदायों के लिए 10 गुंटा जमीन श्मशान के तौर पर चिन्हित की गई है परन्तु अब जगह ही नहीं है। किसी और ने अतिक्रमण कर लिया है।
Published on:
18 Oct 2023 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
