2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोल्हापुर से मरकज में शामिल हुए दस लोगों की पहचान

कोल्हापुर से मरकज में शामिल हुए दस लोगों की पहचान-ड्राईवर कॉलोनी के लोगों ने सड़क जाम कर चीनी सामान का बहिष्कार किया-शिरोल तहसील में मिला कोरोना का मरीजकोल्हापुर

2 min read
Google source verification
,,

कोल्हापुर से मरकज में शामिल हुए दस लोगों की पहचान,कोल्हापुर से मरकज में शामिल हुए दस लोगों की पहचान,कोल्हापुर से मरकज में शामिल हुए दस लोगों की पहचान

कोल्हापुर
नई दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में तबलीगी जमात में शामिल हुए कोल्हापुर के दस लोगों की पहचान पुलिस ने कर ली। ये सभी १३ से १५ मार्च के बीच मरकज गए थे। इन सभी लोगों को पुलिस जांच के लिए ले गई। राहत की बात यह रही कि फिलहाल इनमें से किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए। ये सभी लोग १६ मार्च को कोल्हापुर पहुंचे थे, जांच के बाद इन्हें १४ दिन के क्वारेंटाइन में रखा गया है। इस बात की जानकारी महाराष्ट्र के पालक मंत्री सतेज पाटील व जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिनव देशमुख ने दी। कोल्हापुर जिले के कुल १९ लोगों के बारे में मरकज में शामिल होने की बात सामने आई, जिनमें से ९ लोग अन्य राज्यों में क्वारेंटाइन पर हैं।
इस बीच गुरुवार को कोल्हापुर जिले के शिरोल तहसील स्थित ड्राईवर कॉलोनी के एक टैक्सी चालक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसे उपचार के लिए सीपीआर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार इचलकरंजी के एक व्यापारी परिवार का युवक ऑस्ट्रेलिया में रहता था। 22 मार्च को वह विमान से मुंबई पहुुंचा था, उसे मुंबई से लेने के लिए यह टैक्सी चालक गया था। ऑस्ट्रेलिया से आए युवक के हाथ पर होम क्वारेंटाइन का निशान लगाया गया था, मंबई से इचलकरंजी पहुंचने पर रात को यह चालक भी व्यापारी के घर पर ही ठहरा था। चालक पिछले कुछ दिनों से गले में खिचखिच, खांसी व बुखार जैसी समस्या से जूझ रहा था, बुधवार को अचानक उसे अधिक तकलीफ होने पर सीपीआर अस्पताल में जांच के बाद विशेष कोरोना कक्ष में दाखिल किया गया।

ग्यारह दिन बाद दिखे कोरोना लक्षण

चालक 22 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से आए युवक के संपर्क में आया था, उसके 11 दिन बाद 1 अप्रेल को उसमें कोरोना के लक्षण दिखाई दिए। इसलिए यह आवश्यक हो जाता है कि लॉकडाउन के दौरान पूरी तरह घर में ही रहें और पूरी ऐहतियात बरतें। युवक के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर प्रशासन ने उसके परिजनों व इस बीच जिस-जिस के संपर्क में वह रहा उन सबको क्वारेंटाइन किया गया है।

चीनी सामान का किया बहिष्कार

संभाजीनगर स्थित ड्राईवर कॉलोनी के युवक में कोरोना लक्षण पाए जाने के बाद यहां के निवासियों ने कॉलोनी की सड़क को बंद कर दिया। इस दौरान वहां चीनी सामान फैलाकर सभी देशवासियों से चीनी सामान का बहिष्कार करने को कहा।

शहर की सब्जी मंडी पूरी तरह बंद

इस बीच शहर की सभी सब्जी मंडियों में एकत्रित होने वाली भीड़ से बचने के लिए महापालिका की ओर से सब्जी मंडियों को पूरी तरह बंद किया गया है। लोगों की सुविधा के लिए चौक में ही 100 मीटर के अंतर पर सब्जी विक्रेताओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। आयुक्त डॉ. मल्लिनाथ कलशेट्टी ने स्वयं शहर में घूमकर सब्जी विक्रेताओं को निश्चित दूरी पर ही बैठने की हिदायत दी।

मंदिरों में रहा सन्नाटा

रामनवमी के मौके पर भी शहर के सभी मंदिरों में सन्नाटा ही दिखाई दिया। कोरोना के चलते प्रशासन ने सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा रखी थी। रामनवमी होने के बावजूद भी कोई श्रद्धालु मंदिरों में नहीं पहुंचा, सभी मंदिरों में सन्नाटा छाया रहा।

दवा छिड़काव के लिए पहुंचे चार नए ट्रैक्टर

कोल्हापुर शहर में दवा के छिड़काव के लिए चार नए ट्रैक्टर महानगर पालिका परिसर पहुंचे। शीघ्र ही शहर में दवा छिड़काव का कार्य आरंभ किया जाएगा। इस दौरान महापौर निलोफर अजरेकर, आयुक्त डॉ. मल्लिनाथ कलशेट्टी, उपमहापौर संजय मोहिते, स्थायी समिति सभापति संदीप कवाले, विपक्ष के नेता विजय सूर्यवंशी, आयकर अधिकारी संजय भोंसले, चेतन शिंदे, उपमुख्य अग्निशमन अधिकारी तानाजी कवाले, सहाययक अभियंता सुनील पुजारी एवं अशपाक अजरेकर आदि उपस्थित थे।