
नरेंद्र के निकट अवैध शराब जब्त, कार चालक गिरफ्तार
नरेंद्र के निकट अवैध शराब जब्त, कार चालक गिरफ्तार
धारवाड़
आबकारी उप अधीक्षक ने तालुक के नरेंद्र गांव में हुब्बल्ली-धारवाड़ बाइपास टोल के निकट अवैध रूप से ले जारहे 69 हजार रुपए मूल्य की 345 लीटर शराब को वाहन समेत जब्त कर कार चालक को गिरफ्तार किया है।
पुख्ता जानकारी के आधार पर आबकारी उप अधीक्षक आत्मलिंगय्या मठपति के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। कार रोक कर तलाशी लेने पर 16 कैन में 320 लीटर तथा प्लास्टिक कैरी बैग में 25 लीटर समेत कुल 345 लीटर अवैध शराब मिली। आबकारी अधिकारी दस्ते ने शराब समेत कार जब्त की।
आरोपी कार चालक पुरानी हुब्बल्ली निवासी चन्नबसव सालिमठ उर्फ राजु चिक्कमठ को गिरफ्तार किया है। एक अन्य आरोपी हुब्बल्ली के शांतिनिकेतन कॉलनी निवासी सुनील शंकर बल्लारी तथा कार मालिक मुंबई के रामु गायकवाड की तलाश जारी है।
बेलगावी क्षेत्र आबकारी एवं अपराध विभाग के अपर आयुक्त डॉ. वाई. मंजुनाथ, धारवाड़ जिला आबकारी उप आयुक्त के. प्रशांतकुमार के मार्गदर्शन में की गई कार्रवाई में उप अधीक्षक आत्मलिंगय्या मठपति, आबकारी निरीक्षक नेत्रा उप्पार, कांस्टेबल जान वर्गिस, एस.वी. कम्मार, एस.जी. मुजावर, रविकुमार बिलकार तथा चालक बलवंत फड़के मौजूद थे।
Published on:
10 Nov 2021 11:32 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
