28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइबर अपराधों में हो रही वृद्धि

साइबर अपराधों में हो रही वृद्धि-लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक अन्नपूर्णा हुलगूर ने कहाधारवाड़-हुब्बल्ली

less than 1 minute read
Google source verification

हुबली

image

S F Munshi

Nov 04, 2019

साइबर अपराधों में हो रही वृद्धि

साइबर अपराधों में हो रही वृद्धि

धारवाड़-हुब्बल्ली
धारवाड़ लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक अन्नपूर्णा हुलगूर ने कहा है कि एक तरफ जहां बैंकिंग उद्योग कम्प्यूटरीकरण के साथ विकसित होने लगा है, तो दूसरी ओर साइबर अपराध करने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है।
वे, धारवाड़ में शनिवार को कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक की ओर से सतर्कता सप्ताह के उपलक्ष्य में आयोजित समापन समारोह को संबोधित कर रहीं थी।
उन्होंने कहा कि आधुनिक शैली के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विभाग भी काफी सतर्क हो गया है। ऐसे साइबर अपराधों का पता लगाने के लिए पुलिस नए-नए तरीकों को अपना रही है। धोखेबाज, घूसखोर, समाज कंटकों की संख्या अधिक होने के कारण लोगों को पहले की तुलना में और अधिक सजग रहने की जरूरत है। सार्वजनिक संस्थाओं में सेवारत अधिकारियों व कर्मचारियों को भी इस दिशा में पूरी ईमानदारी के साथ काम करना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष पी. गोपीकृष्ण ने कहा कि प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता के लिए कर्मचारियों एवं जनता में जागरूकता बढ़ाने के लिए बैंक की ओर से सतर्कता सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। किसी भी संस्था में विशेष रूप से बैंकिंग उद्योग के कर्मचारियों को उच्च स्तरीय प्रमाणिकता व पारदर्शिता बनाए रखना बेहद आवश्यक है। ऑनलाइन ठगी को लेकर भी बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। इस दिशा में बैंक कर्मचारियों को तकनीक में नए-नए बदलावों के साथ ही स्वयं को भी बदलना जरुरी है।
केवीजी बैंक के महाप्रबंधक आई.जी. कुमारगौड़ा ने अतिथियों का स्वागत किया। बैंक के जनसंपर्क अधिकारी उल्लास गुनगा ने कार्यक्रम का संचालन किया। महाप्रबंधक पी. नागेश्वर राव ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर केवीजी बैंक के मुख्य सतर्कता अधिकारी श्रीशैल पाटील, प्रादेशिक प्रबंधक कृष्णराज अडिग, सहायक महाप्रबंधक श्रीकांत हेगड़े आदि उपस्थित थे।