27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कराटे में महारत हासिल है मिशा मेहता को, चार साल से सीख रही कराटे, ब्लैक बेल्ट तक पहुंची

थाइलैंड में दिखा चुकी प्रतिभा, अब अगले साल श्रीलंका में दिखाएगी कौशल उभरती प्रतिभामिशा मेहता

2 min read
Google source verification
Karate Player misha Mehta

Karate Player misha Mehta

अगर आपके अन्दर कोई टैलेन्ट है तो वह किसी न किसी रूप में सामने आ ही जाता है। हुब्बल्ली की मिशा मेहता कराटे के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। चार साल में वह ब्लैक बेल्ट तक पहुंच चुकी है। मिशा मेहता ने थाइलैंड में कराटे में अपनी प्रतिभा दिखाई हैं और अब अगले साल श्रीलंका में टूर्नामेन्ट में हिस्सा लेंगी। मिशा मेहता ने अण्डर-14 आयुवर्ग में 19 अगस्त 2022 से 24 अगस्त 2022 तक थाइलैंड में आयोजित ओपन कराटे प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता के तहत उसने कटा में जहां पहला राउण्ड पार किया वहीं कुमिटे में उसने फिलिपींस के खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी। वह अब अगले साल अण्डर-14 आयुवर्ग में ही श्रीलंका में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।
कई शहरों में दिखा चुकी प्रतिभा
मिशा मेहता ने विशाखापट्टिनम, शिवमोग्गा, हुब्बल्ली, विजयपुरा समेत कई शहरों में अपनी प्रतिभा दिखाई है। कोरोना काल में कोई प्रतियोगिता नहीं हुई लेकिन निशा ने घर पर ही ऑनलाइन देखकर अपनी प्रैक्टिस चालू रखी। शहर के संस्कार स्कूल में नवीं की छात्रा मिशा मेहता शहर के केशवापुर में एक कोचिंग संस्थान में रोजाना एक घंटा प्रैक्टिस करती है। पिछले चार साल से वह यहां कराटे के गुर सीख रही है। मिशा के पिता पंकज मेहता बिजनसमैन तथा माता प्रीति मेहता गृहिणी है। छोटी बहन विहाना तीसरी कक्षा में पढ़ रही है।
कई पुरस्कार मिल चुके
मिशा मेहता की क्रिकेट व बैडमिंटन में भी रुचि रही है। खेल के साथ ही अन्य कई रचनात्मक गतिविधियों में भी भाग लिया है। स्कूल स्तर पर आयोजित रंगोली एवं नृत्य समेत विभिन्न प्रतियोगिताओं में उसने कई पुरस्कार जीते हैं। राजस्थान पत्रिका एवं संस्कार स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार जीत चुकी है।
सेल्फ डिफेंस को मजबूती
कराटे में वह ब्लैक बेल्ट तक पहुंची है। कराटे के कई अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों से वह प्रभावित रही है। बचपन में वह निडर थी। यही वजह रही कि उसने बाद में कराटे का क्षेत्र चुना। कराटे से सेल्फ डिफेंस को भी मजबूती मिलती है।