
शहरों के ग्राहकों को उच्चतम गुणवत्ता का दूध
शहरों के ग्राहकों को उच्चतम गुणवत्ता का दूध
-अध्यक्ष विश्वास पाटील ने कहा
कोल्हापुर
दूध से रबड़ी की तरह बनाई जाने वाली बासुंदी जल्द की ग्राहकों को मिलने लगेगी। यह जानकारी गोकुल के अध्यक्ष विश्वास पाटील ने दी। उन्होंने कहा कि मुंबई, पुणे, कोल्हापुर, कोंकण और गोवा के साथ बाकी शहरों के ग्राहकों को उच्चतम गुणवत्ता का दूध और दुग्धजन्य पदार्थों का पुरवठा कर विश्वास संपादन किए गोकुल का और एक नया उत्पादन ग्राहकों की सेवा में दाखिल हो रहा है।
कोल्हापुर जिला सहकारी दूध उत्पादक संघ ने दुग्धजन्य पदार्थों में और एक नया रूप यानी गोकुल की बासुंदी बिक्री के लिए जल्द ही मुहैया की जाएगी। इसका उद्घाटन अध्यक्ष विश्वास पाटील, संचालक और अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।
शुरुआत में 250, 500 ग्राम के आकर्षक पैक में बासुंदी मुहैया होगी। साथ ही में यह अंजीर, सीताफल, बटरस्कॉच के साथ बाकी सभी फ्लेवर में होगी। ग्राहकों की मांग को देखते हुए भविष्य में 1 किलो के पैकिंग में मुहैया होगी। त्यौहार के दिन देखते हुए ग्राहकों को बासुंदी बहुत पसंत आएगी ऐसो आशा अध्यक्ष विश्वास पाटील ने जताई।
इस समय अध्यक्ष विश्वास पाटील के साथ ज्येष्ठ संचालक अरुण डोंगले, संचालक नविद मुश्रीफ, अजित नरके, शशिकांत पाटील-चुयेकर, बाबासाहब चौगले, किसन चौगले, रणजितसिंह पाटील, संभाजी पाटील, प्रकाश पाटील, बालासाहब खाडे, अमरिशसिंह घाटगे, अंजना रेडेकर, कार्यकारी संचालक डी. व्ही. घाणेकर, बोर्ड सचिव एस. एम. पाटील, व्यवस्थापक हणमंत पाटील, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
Published on:
12 Aug 2021 11:12 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
