
चारा खाने से एक गाय की मौत, चार मवेशी गंभीर
मेंगलूरु. दक्षिण कन्नड़ जिला उल्लाला के सोमेश्वर ग्राम पंचायत के मुंडोली में चारा खाने से दो गाय और तीन बछड़े अस्वस्थ हुए हैं और एक गाय की मौत हुई है। बाकी चार मवेशियों की हालत गंभीर बनी हुई है। कोटेकारु पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. गजेंद्र कुमार पीके के नेतृत्व में इलाज चल रहा है।
एक गाय की मौत
किसान संजीव पुजारी ने बुधवार की दोपहर को अपने घर के तबेले में मवेशियों के सोने में सुविधा के लिए गोळी (करी बसरी) चारा लाकर बिछाया था। मवेशी इस चारे को खाकर बीमार हो गए। यह देख पुजारी के परिजनों ने कोटेकारु के पशु चिकित्सा अधिकारी को फोन किया। वे आपात बैठक में थे, इसलिए सहायकों को मौके पर भेजकर प्राथमिक उपचार दिलवाया था। खाए गए पत्तों का जहर गाय के शरीर में फैलने के बाद तडक़े एक गाय की मौत हुई थी। अन्य गायों की हालत गंभीर थी। मामले की जानकारी होते ही ग्रामीण घर के सामने एकत्र हो गए और पशु चिकित्सक के खिलाफ नाराजगी जाहिर की।
कोटेकारु पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंद्रहास और तलपाडी की पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. रचना ने बाद में मौके पर पहुंचकर मवेशियों का उपचार किया।
रक्त में मिल गया है जहर
कोटेकारु के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. गजेंद्र कुमार पी.के. ने कहा कि मवेशियों ने गोळी (करी बसरी) चारा खाया है। यह जहर में परिवर्तित होकर रक्त में मिल गया है। पत्ती में मौजूद विष पूरे शरीर में फैल गया है। इसके कारण एक मवेशी में स्वास्थ्य संबंधी समस्या सामने आई है। 17 मार्च को विभाग से संबंधित सम्मेलन होगा, जिसमें लाभार्थियों के चयन को लेकर चर्चा के लिए सहायक आयुक्त ने कोनाजे में बैठक बुलाई थी। इसलिए बुधवार को मौके पर नहीं पहुंच सके। हमने चंद्रहास नामक एक सहायक को भेजा था।
उल्लाल तालुक में सिर्फ एक पशु चिकित्सक
उल्लाल तालुक के कार्यक्षेत्र में कोटेकारु के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. गजेंद्र कुमार पीके अकेले ड्यूटी कर रहे हैं। पावूर, कोनाजे, अंबलमोगरु, कुर्नाडु पशु चिकित्सालय में चिकित्सक ही नहीं हैं। एक पशु चिकित्सा अधिकारी ही कार्य कर रहे हैं। तलपाडी की पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. रचना के पास अड्यार भाग की जिम्मेदारी है, इसके चलते वे भी तालुक में कुछ निश्चित दिनों में ही ड्यूटी के लिए उपलब्ध होती है। तालुक के अधिकांश हिस्सों में केवल एक पशु चिकित्सा अधिकारी को ही काम करना पड़ता है। सहायक निरीक्षक का पद भी रिक्त है।
Published on:
10 Mar 2023 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
