
संस्कृति को संरक्षित करने में मदद करेगी पीएम विश्वकर्मा योजना,संस्कृति को संरक्षित करने में मदद करेगी पीएम विश्वकर्मा योजना
केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा
हुब्बल्ली. केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और कौशल विकास राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना समृद्ध संस्कृति के पारंपरिक व्यवसायों को संरक्षित और विकसित करने में मदद करेगी। वे रविवार को शहर के गदग रोड स्थित चालुक्य रेलवे इंस्टीट्यूट सभागार में 'पीएम विश्वकर्मा' परियोजना के शुभारंभ पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि 18 पारंपरिक हस्तशिल्प इस योजना के अंतर्गत शामिल हैं। यह उन लोगों को वित्तीय स्थिरता प्रदान करेगा जो इस पेशे में आजीविका कमाते हैं। यह कौशल प्रशिक्षण, ऋण सहायता, डिजिटल लेन-देन के लिए प्रोत्साहन, उपकरणों की खरीद के लिए प्रोत्साहन और विपणन व्यवसाय के लिए सहायता प्रदान करेगा। चंद्रशेखर ने कहा कि केंद्र में भाजपा के सत्ता में आने से पहले, भ्रष्टाचार व्याप्त था और आर्थिक स्थिति बिगड़ गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता में आने के बाद से नौ वर्ष में देश ने काफी प्रगति की है। भ्रष्टाचार मुक्त शासन के साथ-साथ आर्थिक प्रगति में उल्लेखनीय प्रगति की है। भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में मान्यता प्राप्त है। पूर्व में देश के लोग शिक्षा और कौशल से वंचित थे परंतु हाल ही में पेशेवरों को पेशेवर बनाने के लिए स्किल इंडिया योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विधायक अरविंद बेल्लद, हुब्बल्ली रेलवे मंडल प्रबंधक हर्ष खरे, मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक संतोष हेगड़े, अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक संतोषकुमार वर्मा, दक्षिण पश्चिम रेलवे की सहायक वाणिज्यिक प्रबंधक निवेदिता बालरेड्डी, एमएसएमई प्रभारी निदेशक बी.एस. जवलगी आदि मौजूद थे।
कारीगर होंगे आर्थिक रूप से मजबूत
विधान परिषद में सभापति बसवराज होरट्टी ने कहा कि विश्वकर्मा का मतलब केवल सोना बनाने वाला माना जाता था। अब केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के साथ विश्वकर्मा समुदाय की 18 श्रेणियों को जोड़कर कौशल प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्माण किया है। इससे इन कारीगरों को आर्थिक रूप से मजबूत होने में मदद मिली है। देश में कहीं भी हो उन सभी को एकजुट कर उनकी समस्याओं को सुनने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को आगे आना चाहिए।
विधायक महेश टेंगिनकाई ने कहा कि देश की संस्कृति को संरक्षित करने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना लाभकारी होगी। समाज के सदस्यों की पहचान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी।
Published on:
18 Sept 2023 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
