1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक शाम बाबा रामदेव के नाम रात्रि जागरण गदग में 23 सितम्बर को

गदग समेत आसपास के जिलों से शामिल होंगे भक्तगण राजस्थान के कलाकार देंगे प्रस्तुति

less than 1 minute read
Google source verification
Ramdev Sewa Sangathan Gadag

Ramdev Sewa Sangathan Gadag

गदग. श्री रामदेव सेवा संगठन विष्णु समाज के तत्वावधान में 23 सितम्बर को यहां श्री जगद्गुरु तोंटदार्य कल्याण मंडप में एक शाम बाबा रामदेव के नाम रात्रि जागरण का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान के प्रसिद्ध भजन गायक कलाकार लालाभाई ग्रुप एंड पार्टी के किशोर पालीवाल और अंजली कलावंत भजनो की प्रस्तुति देंगे। श्री रामदेव सेवा संगठन विष्णु समाज के अध्यक्ष बाबूसिंह परमार, उपाध्यक्ष देवाराम चौधरी, सचिव सांवलाराम चौधरी, सह सचिव छतराराम देवासी एवं कोषाध्यक्ष दीपाराम परमार समेत अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य तैयारियों में लगे हुए हैं। संगठन के भरतकुमार राजपुरोहित रमणिया ने बताया कि इस आयोजन को लेकर समाज के लोगों में उत्साह का माहौल है। आस पास के गावों में आमत्रंण पत्रिका देने का कार्य पूरा कर लिया गया है। समारोह में गदग के साथ ही आसपास के जिलों से भी भक्तगण शामिल होंगे। हर साल श्री रामदेव सेवा संगठन विष्णु समाज के तत्वावधान में भक्ति जागरण का आयोजन किया जाता है। आयोजन की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। श्री रामदेव सेवा संगठन विष्णु समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पिछले एक महीने से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगे हुए हैं।