
कृष्णा नदी दिखा रही रौद्र रूप
हुब्बल्ली
महाराष्ट्र से बह कर आ रहा कृष्णा नदी का पानी रौद्र रूप दिखा रहा है। कृष्णा नदी के पानी से बेलगावी, बागलकोट, विजयपुर, रायचूर व यादगीर जिले में बाढ़ के हालात हैं। कई जगह रेल व सड़क यातायात पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। छह जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। बाढ़ के पानी से बेलगावी जिले के कई तालुक टापू में बदल गए हैं।
कृष्णा नदी के पानी की आवक से चिक्कोडी, अथणी तथा रायबाग तालुक के अधिकतर गांव जलमग्न हो गए हैं। परिवहन संपर्क कटने से हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं।
भारी बारिश से बेलगावी तालुक के सुतगट्टी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़े पैमाने पर मिट्टी पत्थर बहकर आने से सोमवार रात्रि से ही बेलगावी से कोल्हापुर की ओर जाने वाली सड़क को बंद कर दिया गया। वहीं बेलगावी में धारवाड़ की ओर जाने वाली सड़क के बीच कित्तूर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी सड़क ढहने से वहां पर भी वाहनों के परिवहन पर प्रतिबंध लगाया गया है। गोवा जाने वाले मार्ग को भी अस्थाई तौर पर बंद किया गया है। बागलकोट को छोड़कर अधिकतर मुख्य सड़कों पर आवाजाही बंद कर दी गई है।
बेलगावी से धारवाड़ की ओर जानेवाले रेलमार्ग पर भी लोंडा व तिनाईघाट के पास भूस्खलन होने से रेल यातायात भी बंद हो चुका है।
हुब्बल्ली-धारवाड़ समेत पूरे धारवाड़ जिले में भारी बारिश का दौर जारी है और बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। बारिश से प्रभावितों तथा लोगों की सुविधा के लिए जिलाधिकारी कार्यालय में हेल्पलाइन संख्या 1077 व वाट्स एप संख्या 9480230962 जारी की गई है।
छह जिलों में अवकाश गोषित
लगातार हो रही बारिश से बेलगावी, बागलकोट, धारवाड़, चिक्कमगलूर तथा कोडगु जिले के कुछ तालुकों में स्कूल-कॉलेजों में बुधवार तक अवकाश घोषित किया गया है। सकलेशपुर में भी शिक्षण संस्थाएं बंद रहेंगी।
Published on:
06 Aug 2019 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
