हुबली

गर्म सांबर के बर्तन में गिरी स्कूल छात्रा ने तोड़ा दम

मध्यान्ह भोजन (मिड डे मिल) के गर्म सांभर के बर्तन में गिरकर गंभीर रूप से घायल होने से अतिरिक्त इलाज के लिए बेंगलूरु के विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराई गई छात्रा की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।

2 min read
Nov 20, 2023
गर्म सांबर के बर्तन में गिरी स्कूल छात्रा ने तोड़ा दम,गर्म सांबर के बर्तन में गिरी स्कूल छात्रा ने तोड़ा दम,गर्म सांबर के बर्तन में गिरी स्कूल छात्रा ने तोड़ा दम


कलबुर्गी. मध्यान्ह भोजन (मिड डे मिल) के गर्म सांभर के बर्तन में गिरकर गंभीर रूप से घायल होने से अतिरिक्त इलाज के लिए बेंगलूरु के विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराई गई छात्रा की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।

मृतक छात्रा की पहचान कलबुर्गी जिले के अफजलपुर तालुक के चिणमगेर गांव के सरकारी स्कूल की दूसरी कक्षा की छात्रा महांतम्मा (8) के तौर पर की गई है।

छात्रा 16 नवंबर को मिड डे मिल बनाने वाले सांभर के बर्तन में गिर गई थी। गंभीर रूप से घायल महांतम्मा को कलबुर्गी के जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार को ही उसे अतिरक्त इलाज के लिए बेंगलूरु के विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान रविवार तडक़े करीब साढ़े तीन बजे उसकी मौत हो गई। इस मामले में प्रधान शिक्षक, सहायक शिक्षक व रसोईया प्रमुख को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।
..............................................

भाजपा नेता मणिकंठ राठौड़ पर हमला

चित्तापुर (कलबुर्गी). भाजपा नेता मणिकंठ राठौड़ पर शनिवार आधी रात को हमला किया गया और उन्हें कलबुर्गी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मणिकंठ चित्तापुर निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत मालगत्ती के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-150 के किनारे अपने फार्म हाउस से कलबुर्गी जा रहे थे, शंकरवाड़ी क्रॉस के पास हमलावरों ने उन पर हमला किया और भाग गए। हमले के कारण मणिकंठ के सिर, कान और हाथ पर खून बहने की चोटें आई हैं। मणिकंठ के साथ उनके सहयोगी श्रीकांत सुलेगांव भी थे। उन्होंने चित्तापुर निर्वाचन क्षेत्र से वर्तमान मंत्री प्रियांक खरगे के खिलाफ चुनाव लडक़र हार गए थे।
.................................................

वेतन के लिए हाई कोर्ट की शरण में

बागलकोट. जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के सदस्य के रूप में कार्य करने वाले और हाल ही में सेवानिवृत्त हुए रंगनगौड़ा दंडन्नवर ने अपने बकाया वेतन, कमाई की छुट्टी, यात्रा भत्ता आदि को मंजूर करने की मांग को लेकर उच्च न्यायालय की शरण में गए हैं। रंगनगौड़ा ने बताया कि कानूनी तार पर मिलने वाली आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने का नोटिस देने के बाद भी जवान नहीं मिलने पर राज्य सरकार के मुख्य सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात विभाग के मुख सचिव, कर्नाटक राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के रजिस्ट्रार एवं प्रशासनिक अधिकारी और महालेखाकार को बकाया वेतन और अन्य सुविधाएं प्रदान करने का निर्देश केने की मांग को लेकर उच्च न्यायालय में मामला दायर किया है।

Published on:
20 Nov 2023 08:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर