
मुख्यमंत्री को अपनी मांग सौंपेगा समाज
लोकसभा चुनाव को लेकर लिंगायत नेताओं की बैठक
हुब्बल्ली. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर वीरशैव लिंगायत समाज के कांग्रेस समर्थित नेताओं की एक अहम बैठक हुई।
शहर के कारवार रोड पर प्रकाश ट्यूटोरियल्स के बसव निलय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता केसीसी बैंक के पूर्व अध्यक्ष बाबागौड़ा पाटिल ने की थी।
बाबागौड़ा पाटिल ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है, पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जो प्रबंधन दिखाया था वह अभूतपूर्व था और लिंगायत समुदाय ने सभी समुदायों के साथ मिलकर पार्टी को जो समर्थन दिया था वह कभी नहीं भूलाया जा सकता। इसके चलते आगामी लोकसभा चुनाव में धारवाड़ निर्वाचन क्षेत्र से लिंगायत समुदाय को प्राथमिकता देनी चाहिए। इसलिए, कांग्रेस समर्थित वीरशैव लिंगायत समाज के विभिन्न उप-संप्रदायों के नेताओं को एकजुट होकर प्रतिनिधिमंडल के साथ केपीसीसी अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और पार्टी के अन्य नेताओं को ज्ञापन सौंपकर अपना अधिकार की मांग रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से कांग्रेस पार्टी की प्रगति के लिए दिन-रात निष्ठापूर्वक सेवा कर रहे और अधिकार से वंचित लिंगायत समुदाय के कई नेता, कार्यकर्ता, प्रमुख जिले के कांग्रेस पार्टी में हैं। पार्टी ने इन्हें अबतक चिन्हित नहीं किया है, जो निंदनीय है। इसके चलते पार्टी के बारे में कई लोगों की राय बदलने तथा और अधिक उत्साह के साथ काम करने के लिए इस बार धारवाड़ निर्वाचन क्षेत्र से लिंगायत समुदाय को प्राथमिकता देने और निगम-मंडलों की नियुक्ति में समुदाय को अधिक दर्जा देने की मांग करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
बैठक में लोकसभा चुनाव के टिकट दावेदार विधान परिषद के पूर्व सदस्य मोहन लिंबिकाई, केपीसीसी सदस्य विजय कुलकर्णी, डॉ. शरणप्पा कोटगी, नेता राजशेखर मेणसिनकाई, सुरेश सवनूर, प्रकाश गौड़ा पाटिल, बंगारेश हिरेमठ, कल्लप्पा एलिवाल, विनय बाविकट्टी, शिवपुत्रप्पा कमतर, कुमारगौड़ा पाटिल (नसबी) संदीप इंडी, रवि होसूर, व्यवसायी दोड्डा गौडऱ, संगमेश बिरादार और जिला पचायत, तालुक पंतायत एपीएमसी के पूर्व सदस्यों ने कई सुझाव दिए।
राजशेखर मेणसिनकाई ने प्रास्ताविक भाषण किया। अंत में बंगरेश हिरेमठ ने आभार जताया।
Published on:
23 Jan 2024 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
