
श्रीधरन पिल्लई बने गोवा के नए राज्यपाल
श्रीधरन पिल्लई बने गोवा के नए राज्यपाल
पणजी
पीएस श्रीधरन पिल्लई ने गुरुवार को गोवा के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की। मुम्बई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्त ने नए राज्यपाल को शपथ दिलाई।
गोवा के दोनापाउल स्थित राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, केन्द्रीय मंत्री श्रीपाद नायक, राज्य विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता दिगंबर कामत आदि उपस्थित थे। गोवा के नए राज्यपाल श्रीधरन पिल्लई इससे पूर्व मिजोरम के राज्यपाल के रूप में कार्यरत थे। वे प्रख्यात लेखक भी हैं।
..............................................................
नियमित पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर आंदोलन
-खाली मटकी लेकर निकाली पदयात्रा
बेलगावी
जिले के मुलखेड के वार्ड संख्या 15 तथा 16 (दासर तोट) में पेयजल की नियमित आपूर्ति की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने विभिन्न घोषणाओं के स्टिकर चिपकाए तथा खाली मटकियां लेकर छह किलोमीटर तक पदयात्रा निकाली।
प्रमुख सड़कों पर अधिकारी तथा जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नगरसभा परिसर में दो घंटे तक धरना दिया। नालियों की बदहाली के बारे में नगर सभा के अधिकारियों के आश्वासन देने के दौरान कावेरी ऐहोली के नेतृत्व में महिलाओं ने अधिकारियों को आड़े हाथ लिया। घटिया नाली निर्माण की निंदा की। अधिकारियों के कार्रवाई नहीं करने को लेकर नाराजगी जताई।
नगर सभा के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जिला शहरी विकास कोष के योजना अधिकारी ईश्वर उल्लागड्डी स्वयं समीक्षा करेंगे।
दोसर तोट के नेता महावीर कुराणी ने चेतावनी दी कि माह में सभी कार्य पूरे करने चाहिए। नियमित पेयजल आपूर्ति के लिए कार्रवाई करनी चाहिए वरना उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस अवसर पर राजशेखर जागनूर, महादेव कुराणी, गिरमल्ला मुधोल, जयश्री जागनूर, शोभव्वा पुजेरी, जयश्री गोलसंगी, अप्पासाब सावंतन्नवर समेत कई उपस्थित थे।
Published on:
15 Jul 2021 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
