27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समझें लोकतंत्र का महत्व

समझें लोकतंत्र का महत्व

less than 1 minute read
Google source verification

हुबली

image

S F Munshi

Dec 20, 2020

समझें लोकतंत्र का महत्व

समझें लोकतंत्र का महत्व

समझें लोकतंत्र का महत्व
-राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर फैलाई जागरूकता
हुब्बल्ली-धारवाड़
जिला स्वीप समिति की अध्यक्ष एवं जिला पंचायत की मु?य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डॉ. सुशीला ने कहा है कि लोकतंत्र के बारे में सभी को जानना जरूरी है।
वे धारवाड़ में शनिवार को शहर के प्रजेंटेशन स्कूल में सार्वजनिक शिक्षा विभाग की ओर से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित माध्यमिक विद्यार्थियों के विविध प्रतियोगिताओं का उद्घाटन कर बोल रही थी।
उन्होंने कहा कि मतदाता तथा लोकतंत्र के बारे में सबको जानकारी देने की दिशा में जिले के माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर अभिभावकों में भी मतदान के प्रति जागरूकता पैदा की जा रही है। 18 वर्ष पूर्ण हुए योग्य नए मतदाताओं के पंजीयन के लिए आह्वान किया जा रहा है।
डॉ. सुशीला ने कहा कि प्रतिवर्ष 25 जनवरी को देश भर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। मतदाताओं की सहभागिता लोकतंत्र को शक्तिशाली बनाता है। 18 वर्ष आयु पूर्ण हुए युवाओं को अपना नाम मतदाता सूची में पंजीयन करवाना चाहिए। इस दिशा में लापरवाही नहीं करनी चाहिए। माध्यमिक स्कूल विद्यार्थियों के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मतदाता के प्रति जागरूकता पैदा करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
माध्यमिक स्कूल विद्यार्थियों के लिए निबंध, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं तथा क्विज आयोजित की गई।
सार्वजनिक शिक्षा उप निदेशक मोहनकुमार हंचाटे, डयट उप निदेशक बी.वाई. बादवाडगी, तालुक पंचायत कार्यकारी अधिकारी एस.एस. काद्रोल्ली, सूचना एवं जन संपर्क विभाग के वरिष्ठ साहायक निदेशक मंजुनाथ डोल्लिन, क्षेत्र शिक्षा अधिकारी ए.ए. काजी, श्रीशैल करिकट्टी, उमेश बोमक्कनवर, अशोक सिंदगी, अधिकारी खंडुनायक, के.एम. शेख, जे.एन. नंदन, प्रजेंटेशन शिक्षा संस्था की सिस्टर नीना आदि उपस्थित थे। एच. जयलक्ष्मी ने प्रार्थना पेश की। विषय पर्यवेक्षक बीबी दुब्बनमरडी ने कार्यक्रम का संचालन किया। शिवलीला कळसन्नवर ने आभार व्यक्त किया।