9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

हुबली

जोशी को नहीं बदलेंगे

भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य बी.एस. येडियूरप्पा ने कहा कि धारवाड़ लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे वाले प्रल्हाद जोशी को किसी भी कारण से बदला नहीं जाएगा। जोशी को लेकर दिंगालेश्वर स्वामी को हुई गलतफहमी को दूर किया जाएगा।

Google source verification

बीएस योडियूरप्पा ने कहा
हुब्बल्ली. भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य बी.एस. येडियूरप्पा ने कहा कि धारवाड़ लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे वाले प्रल्हाद जोशी को किसी भी कारण से बदला नहीं जाएगा। जोशी को लेकर दिंगालेश्वर स्वामी को हुई गलतफहमी को दूर किया जाएगा।
शहर के भाजपा कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए येडियूरप्पा ने कहा कि जोशी एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग, वीरशैव लिंगायत, ब्राह्मण का भेदभाव किए बिना सभी को साथ लेकर चलेंगे। इस बार भी वे बड़े अंतर से जीत हासिल करेंगे।
प्रल्हाद जोशी के खिलाफ दिंगालेश्वर स्वामी की नाराजगी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि वे दिंगालेश्वर स्वामी से फोन पर बात करेंगे। उन्हें हुई गलतफहमी को दूर करेंगे। मठा प्रमुख हर समय हमारे साथ हैं।
येडियूरप्पा ने कहा कि धारवाड़ लोकसभा क्षेत्र से प्रल्हाद जोशी, बेलगावी से जगदीश शेट्टर और हावेरी से बसवराज बोम्मई शत प्रतिशत जीत हासिल करेंगे।
येडियूरप्पा ने कहा कि उन्होंने दावणगेरे, बेलगावी में पार्टी के उम्मीदवार को लेकर उपजे असंतोष को दूर किया है। इसी तरह यहां के असंतोष को भी ठीक किया जाएगा। हम सब एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे। भाजपा-जेडीएस गठबंधन राज्य की सभी 28 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगा।
संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, विधायक महेश टेंगिनकाई, एम.आर. पाटिल, नेता एन. रविकुमार, तिपन्ना मज्जगी, लिंगराज अंगडी, शंकर पाटिल मुनेनकोप्पा, अशोक काटवे, महापौर वीणा बरदवाड़ आदि उपस्थित थे।