
आंध्र प्रदेश : नेल्लोर के पास लॉरी-बस की भिड़ंत में 7 की मौत, 15 घायल
विजयवाड़ा . नेल्लोर के पास शनिवार को एक भीषण सडक़ दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना तब हुई जब नेल्लोर जिले के कवाली टोल प्लाजा के पास दो लॉरी और एक निजी बस की भिड़ंत हो गई। घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।
हादसा रात करीब 2 बजे हुआ जब एक लॉरी खड़ी लॉरी से टकरा गई और विपरीत दिशा से आ रही एक निजी ट्रैवल बस लॉरी से टकरा गई। इस घटना में बस का अगला हिस्सा पिचक गया। इस हादसे में दोनों बसों को भी नुकसान पहुंचा। पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।
दो लॉरी चालक, बस चालक और चार यात्रियों की मौत हो गई। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया। मरने वालों की संख्या बढऩे की आशंका है। यह घटना तब हुई जब निजी बस चेन्नई से हैदराबाद जा रही थी।
Published on:
10 Feb 2024 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allहैदराबाद
आंध्र प्रदेश
ट्रेंडिंग
