
परिवार सहित आत्महत्या करने से पहले उसने पिता को यह लिखा...
हैदराबाद (तेलंगाना): यह दिल दहलाने वाली घटना है। कर्जे से परेशान एक साफ्टवेयर ( Techi Sucide with family ) कर्मचारी ने दो मासूम बेटों और पत्नी की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली। मृतक ने मृत्यु पूर्व अपने पिता ( emotional sucide note ) को एक भावुक पत्र लिखा। जिसमें कर्जे से तंग आने और पिता का ख्याल नहीं रख पाने का जिक्र किया गया।
कर्जे से था तंग
पुलिस के मुताबिक कर्मचारी पर करीब सात लाख रूपए का कर्जा था। वह हस्थिनापुरम में रह रहा था। जिसे नहीं चुकाने के कारण वह बेहद तनावग्रस्त था। इसका जिक्र भी सुसाइड नोट में किया गया है। कर्मचारी ने अपनी २८ वर्षीय पत्नी, ६ वर्षीय बेटे तथा १८ महीने के दूसरे बेटे को भोजन में जहर मिलाकर खिला दिया। तीनों से बेसुध होने पर कर्मचारी ने भी वही जहर मिला हुआ खाना खा लिया। रिश्तेदारों ने जब फोन किया तो घर से किसी का जवाब नहीं मिला।
सुसाइड नोट मिला
इस पर एक एक रिश्तेदार उसके घर पहुंचा। घर का दरवाजा कई बार खटखटाने के बाद भी अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। काफी देर तक जब किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो रिश्तेदार को कुछ संदेह हो गया। उसने पुलिस को कॉल किया। मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई। पुलिस को देखकर आस-पास के लोग भी आ गए। पुलिस और लोगों ने मिलकर दरवाजा तोड़ा, अंदर का वीभत्स नजारा देखकर सभी दंग रह गए। अंदर एक साथ चार लाशें पड़ी हुई थी। छानबीन के दौरान पुलिस को मृतक का लिखा सुसाइड नोट मिला।
कई दिनों से था तनावग्रस्त
मृतक ने सुसाइड नोट अपने पिता को सम्बोधित करते हुए लिखा था। पत्र में लिखा था कि वह कर्जे से परेशान है। अपने पिता की देखरेख भी नहीं कर पा रहा है। पत्र में आगे लिखा कि मैं नहीं चाहता कि इस बारे में कोई मुझसे जिक्र करे। कर्जा न चुका पाने के कारण बेहद तनावग्रस्त और कई दिनों से नहीं सोने की बात भी कही गई। यह भी लिखा कि मैं नहीं चाहता कि मेरी पत्नी और बच्चे किसी पर बोझ बनें। इसीलिए उन्हें भी अपने साथ ले जा रहा हूं। पुलिस ने चारों का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए।
Published on:
03 Mar 2020 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allहैदराबाद
आंध्र प्रदेश
ट्रेंडिंग
