
बना रहे थे टिक टॉक वीडियो... बहा ले गया बहाव और फिर...
हैदराबाद : सेल्फी और वीडियो बनाने का जुनून युवाओं पर इस कदर हावी है कि वे जान से भी बेपरवाह हैं। उन्हें न तो अपनी चिंता है ना ही घर परिवार की। उनको सेल्फी और वीडियो के आगे अपने मां-बाप के आंसू नहीं दिखते। उनके जेहन में कभी यह बात क्यों नहीं आती कि उनकी मौत के बाद परिजनों पर क्या बीतेगी। अभी सोमवार को ही तेलंगाना के निजामाबाद में गोनगोप्पल गांव में टिक टॉक वीडियो बनाते तीन नौजवान गांव की एक नहर में उतर गए। जोश जोश में पानी के बहाव तक चले गए। इनमें से एक साथी दिनेश बहाव के थपेड़े में फंस गया और संभल ही नहीं पाया। बहाव उसे अपने साथ बहा ले गया। चश्मदीदों ने बचाने की कोशिश की मगर अपनी जान जोखिम में डालकर कौन बचाए।
काश! बहाव में न जाता तो बच जाता
दिनेश अपने दोस्त गंगाजलम और मनोज गौड़ के साथ नहर में वीडियो बनाने गया था। तीनों पानी में उतरकर एक के बाद एक वीडियो बना रहे थे। अचानक पानी का बहाव बढ़ा और दिनेश अपने आप को संभाल नहीं सका। नहर किनारे खड़े कुछ लोगों ने उसे बचाने के लिए उसकी ओर साडिय़ां और रस्सी फेंकी मगर बहाव तेत होने के कारण वह पकड़ न सका। और फिर सबसे सामने ही देखते देखते दिनेश पानी के बहाव में खो गया।
Updated on:
23 Sept 2019 11:47 pm
Published on:
23 Sept 2019 11:27 pm
बड़ी खबरें
View Allहैदराबाद
आंध्र प्रदेश
ट्रेंडिंग
