8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेलंगाना में कांग्रेस ने 55 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

30 नवंबर को चुनाव होंगे

2 min read
Google source verification
Rajasthan Politics: Rajasthan Assembly Election 2023 Date Announced BJP And Congress Candidates List 2023 Kab Aayegi

तेलंगाना की 119 सीटों वाली विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को चुनाव

हैदराबाद. कांग्रेस ने 119 सीटों वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 55 उम्मीदवारों की अपनी बहुप्रतीक्षित पहली सूची रविवार को जारी कर दी। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की ओर से घोषित सूची में कई शीर्ष नेताओं के नाम शामिल हैं, जिनमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी (कोडंगल), और वरिष्ठ नेता एन उत्तम कुमार रेड्डी (हुजूरनगर), कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी (नलगोंडा), और सीताक्का (मुलुग) शामिल हैं। सूची में ओबीसी, एससी, एसटी और अल्पसंख्यक नेताओं के नाम भी शामिल हैं। कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष के मुरलीधरन ने कहा कि शेष 64 सीटों के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप दिया जायेगा और दो-तीन दिनों में इसकी घोषणा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पहली प्राथमिकता उम्मीदवारों की जीत की संभावनाओं तथा दूसरी पार्टी के प्रति उनके समर्पण को दी गयी है। इसके साथ ही सभी समुदायों के नेताओं के साथ न्याय करने का ईमानदार प्रयास किया गया है। तेलंगाना की 119 सीटों वाली विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को चुनाव होंगे।
विधानसभा क्षेत्रवार उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं ..
बल्लापल्ले (सु) - एससी गद्दाम विनोद
मंचेरियल- कोकिराला प्रेम सागर राव
निर्मल- कुचाडी श्रीहरि राव
अरामौर- प्रोड्डुथुरु विनय कुमार रेड्डी
बोधन- पी. सुदर्शन रेड्डी
बालकोंडा-सुनील कुमार मुत्याला
जगतियाल- टी जीवन रेड्डी
धर्मपुरी (सु) -अदलुरी लक्ष्मण कुमार
रामागुंडम- एम.एस. राज ठाकुर
मंथनी- दुद्दिला श्रीधर बाबू
पेद्दापल्ले- चिंताकुंटा विजया रमण राव
वेमुलावाड़ा- आदि श्रीनिवास
मनकोंदुर (सु)- डॉ. कव्वमपल्ली सत्यनारायण
मेडक- मयनामपल्ली रोहित राव
एंडोले (सु)- दामोदर राजनरसिम्हा
जहीराबाद (सु)- अगेट चन्द्र शेखर
संगारेड्डी- थुरुपु जग्गा रेड्डी
गजवेल- थुमकुंटा नरसा रेड्डी
मेडचल- थोटाकुरा वज्रेश यादव
मल्काजगिरि- मैनापल्ली हनुमाथराव (वेलमा)
कुतुबुल्लापुर- कोलान हनमंथ रेड्डी
उप्पल- एम. परमेश्वर रेड्डी
चेवेल्ला(सु)- पामेना भीमभारत
पारगी -टी. राम मोहन रेड्डी
विकाराबाद (सु)- गद्दाम प्रसाद कुमार
मुशीराबाद- अंजन कुमार यादव मंदाडी
मलकपेट- शेख अकबर
सनथनगर-डॉ. कोटा नीलिमा
नामपल्ली- मोहम्मद फ़िरोज़ खान
करवान- उस्मान बिन मोहम्मद अल हाजरी
गोशामहल- मोगिली सुनीथा
चंद्रायनगुट्टा- बोया नागेश (नरेश)
याकूतपुरा- के रवि राजू
बहादुरपुरा-राजेश कुमार पुलिपति
सिकंदराबाद- एडम संतोष कुमार
कोडंगल- अनुमुला रेवंत रेड्डी
गडवाल- सरिता थिरुपथैया
आलमपुर (सु)- डॉ. एस.ए. संपत कुमार
नागरकर्नूल-डॉ. कुचाकुल्ला राजेश रेड्डी
अचमपेट (सु) - डॉ. चिक्कुडु वामशी कृष्णा
कलवाकुर्थी-कासिरेड्डी नारायण रेड्डी
शादनगर- के. शंकरैया
कोल्लापुर - जुपल्ली कृष्णा राव
नागार्जुन सागर-जयवीर कुंडुरु
हुजूरनगर- नालामाडा उत्तम कुमार रेड्डी
कोडाद- नलमदा पद्मावती रेड्डी
नलगोंडा- कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी
नाकरेकल(सु)- वेमुला वीराशम
अलेयर-बीरला इलैया
घनपुर (स्टेशन)(सु) - सिंगापुरम इंदिरा
नरसमपेट - डोंथी माधव रेड्डी
भूपालपल्ले - गांद्रा सत्यनारायण राव
मुलुग (सु) - दानसारी अनसूया सीताक्का
मधिरा (सु) - भट्टी विक्रमार्क मैलू
भद्राचलम (सु) - पोडेम वीरैया