तेलंगान के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सचिवालय में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की। मंत्री दामोदर राजा नरसिम्हा, सरकार की मुख्य सचिव शांति कुमारी और संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। सीएम ने अधिकारियों को कोडंगल में मेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना पर विचार करने का सुझाव दिया। बीबी नगर एम्स में संपूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। सीएम ने कहा कि अगर एम्स पूरी तरह से उपलब्ध हो जाता है, तो इससे खम्मम, वारंगल और नलगोंडा जिलों के लोगों को फायदा होगा। सीएम ने कहा कि एम्स में संपूर्ण चिकित्सा सेवाओं के लिए वे स्वयं केंद्रीय मंत्री को जानकारी देंगे।