14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सनसनीखेज नलगोंडा हत्या मामले में सुपारी किलर बिहार से हैदराबाद लाया गया

पुलिस ने युवक प्रणय की हत्या के मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया...

2 min read
Google source verification
file photo

file photo

(पत्रिका ब्यूरो,हैदराबाद): नलगोंडा में दलित युवक की सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक हत्या के मामले में 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। साथ ही सुपारी किलर सुभाष कुमार को बिहार के समस्तीपुर से पकड़ कर लाया गया है।


हत्या के लिए 1 करोड़ में हुई थी डील

हैदराबाद पुलिस ने बिहार के जगतसिंहपुर में मुफस्सिल पुलिस के सहयोग से छापे-मारी के बाद कुख्यात सुपारी किलर सुभाष शर्मा का ट्रांजिट विमान हासिल किया और मंगलवार शाम नलगोंडा ले आए। इसके बाद नलगोंडा के एसपी रंगनाथ ने बताया कि पुलिस ने युवक प्रणय की हत्या के मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सुभाष को इस हत्या के लिए एक करोड़ की सुपारी दी गई थी, जिसमे से वह 50 लाख रुपये ले चुका था। दलित युवक पेरुमल्ला प्रणय ने उच्च जाति की वैश्य लड़की अमृता से इसी वर्ष जनवरी में शादी की थी।

शुक्रवार को 24 साल का प्रणय अपनी गर्भवती पत्नी अमृता को जांच के लिए नर्सिंग होम ले गया था, जहां अमृता के पिता मारुती राव ने सुभाष द्वारा बेरहमी से कत्ल करवा दिया, जिसके बाद आक्रोशित गांव वालों ने बंद भी रखा। पति की अपनी आंखों के सामने हुई हत्या ने अमृता को सदमे में डाल दिया था। अस्पताल में पुलिस को दिए अपने बयान में अमृता ने पति की हत्या के लिए सीधे अपने पिता मारुती को जिम्मेदार ठहराया था।


प्राप्त जानकारी के अनुसार तफ्तीश में मारुती राव ने साफगोई से कहा था कि मेरी बेटी से ज्यादा मेरे लिए समाज में मेरी प्रतिष्ठा का महत्व है। मैं प्रणय के मारे जाने से चिंतित नहीं हूं। हत्या को प्लान करने की लिए जेल भी जाऊंगा। अमृता ने कसम खाई है कि वह प्रणय की याद में बच्चे को जन्म देगी तथा न्याय पाने तक लड़ती रहेगी। जानकारी के अनुसार मिर्यालगुड़ा टाउन के एक कांग्रेस नेता ने सुपारी मर्डर के लिए मध्यस्थता की थी, जिसके लिए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और पार्टी ने भी उनको निलंबित कर दिया है।