
file photo
(हैदराबाद): फिल्मों में आप अक्सर गाडियों के स्टंट देखकर रोमांचित हुए होंगे। ऐसे दृश्य रोंगटे खड़े कर देते है। पर रियल लाइफ में यूं करना बेहद हानिकारक हो सकता है। एक ऐसा ही हादसा हैदराबाद में हुआ। रायदुर्गम में जैव विविधता जंक्शन पर स्थित फ्लाईओवर से एक चलती कार नीचे गिर गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई।
इस घटना का वीडियो सामने आया है जो बहुत ही दिल दहलाने वाला है। ब्रिज पर गाडियां चलती रहती है। जबकि फ्लाइओवर से नीचे भी यातायात आराम से चलता रहता है और लोग पैदल भी चलते है। तभी ऊपर से गाड़ी बाउंड्री तोड़कर नीचे आ जाती है। ऐसा किस वजह से हुआ अभी तक सामने नहीं आ पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि कार चालक और 2 अन्य लोगों को चोटें आईं हैं। ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के मेयर ने हादसे में जान गंवाने वाली महिला के परिजनों को 5 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। जैव विविधता जंक्शन पर फ्लाईओवर तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
Published on:
23 Nov 2019 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allहैदराबाद तेलंगाना
तेलंगाना
ट्रेंडिंग
