17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: हैदराबाद की सड़क पर फास्ट एंड फ्यूरियस, फ्लाईओवर से कार ने लगाई छलांग, ले ली लोगों की जान

फिल्मों में आप अक्सर गाडियों के स्टंट देखकर रोमांचित हुए (Car Jumped From Flyover) होंगे, पर (Car Stunt Video) रियल लाइफ में (Fast And Furious Stunt Video) यूं करना (Car Accident Video) बेहद हानिकारक हो सकता है...

less than 1 minute read
Google source verification
Car Jumped From Flyover,Car Stunt Video, Fast And Furious Stunt Video

file photo

(हैदराबाद): फिल्मों में आप अक्सर गाडियों के स्टंट देखकर रोमांचित हुए होंगे। ऐसे दृश्य रोंगटे खड़े कर देते है। पर रियल लाइफ में यूं करना बेहद हानिकारक हो सकता है। एक ऐसा ही हादसा हैदराबाद में हुआ। रायदुर्गम में जैव विविधता जंक्शन पर स्थित फ्लाईओवर से एक चलती कार नीचे गिर गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में बड़े प्रशासनिक बदलाव की तैयारी

इस घटना का वीडियो सामने आया है जो बहुत ही दिल दहलाने वाला है। ब्रिज पर गाडियां चलती रहती है। जबकि फ्लाइओवर से नीचे भी यातायात आराम से चलता रहता है और लोग पैदल भी चलते है। तभी ऊपर से गाड़ी बाउंड्री तोड़कर नीचे आ जाती है। ऐसा किस वजह से हुआ अभी तक सामने नहीं आ पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:नजरबंद कश्मीरी नेताओं से मिले परिजन, बाहर आकर सुनाया दुखड़ा


इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि कार चालक और 2 अन्य लोगों को चोटें आईं हैं। ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के मेयर ने हादसे में जान गंवाने वाली महिला के परिजनों को 5 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। जैव विविधता जंक्शन पर फ्लाईओवर तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।

तेलंगाना की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें:Video: सब सोते रहे, कमरे में सैर करता रहा तेंदुआ, लोगों ने यूं बचाई जान