
आईपीएल ट्रॉफी। (फोटो सोर्स: @IPL)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग-2025 का यादगार सफर खत्म हो चुका है। यादगार इसलिए कि इंदौरी रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी को पहली बार आइपीएल ट्रॉफी चूमने का अवसर मिला। आइपीएल में मध्यप्रदेश से इस बार 12 खिलाड़ी चुने गए। दस को खेलने का मौका मिला और तीन बैंच पर ही बैठे रह गए। इनमें रजत पाटीदार के बाद शशांक सिंह और अनिकेत वर्मा ने सबका ध्यान खींचा। इन 12 खिलाडिय़ों के लिए आइपीएल में 57.40 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। भारतीय खिलाडिय़ों ने इस बार कुल 16876 रन बनाए, इनमें से मप्र के नौ खिलाडिय़ों के 1294 रन हैं। प्रतिशत के हिसाब से देखें तो यह 7.68 होता है। मूल रूप से पांच बल्लेबाजों ने 1247 रन बनाए। बाकी की इक्का-दुक्का पारियां रही।
कोलकाता नाइटराइडर्स द्वारा रिकॉर्ड 23.75 करोड़ में खरीदे गए मप्र के वेंकटेश अय्यर 11 मैच में 142 रन ही बना पाए, इसमें एकमात्र फिफ्टी भी शामिल है। इस प्रकार उनका प्रत्येक रन केकेआर को 16.72 लाख रुपए में पड़ा। दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रजत पाटीदार को आरसीबी ने 11 करोड़ में खरीदा था। उन्होंने अपनी कप्तानी में आरसीबी को पहला खिताब जिताकर विश्वास को कायम रखा है। बल्लेबाजी में वो 312 रन ही बना पाए।
सबसे सफल खिलाड़ी के रूप में पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले शशांक सिंह रहे। साढ़े 5 करोड़ रुपए में रिटेन किए गए शशांक ने फायनल में शानदार नाबाद 61 रन की पारी सहित कुल 350 रन बनाए। इनमें दो बार 50 रन शामिल हैं। उनका एक रन 1.57 लाख में पड़ा। आइपीएल में बेस्ट एवरेज वाले खिलाडिय़ों की लिस्ट में वे नौवें नंबर पर रहे। आशुतोष शर्मा ने दिल्ली की ओर से खेलते हुए 204 रन बनाए। वो 3.80 करोड़ रुपए में बिके थे। उनका एक रन दिल्ली को 1.86 लाख रुपए में पड़ा।
सबसे किफायदी और शानदार खिलाड़ी अनिकेत शर्मा रहे। मात्र 30 लाख में बिक कर सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए उन्होंने 13 मैच में 239 रन बनाए। इसमें 74 रन की पारी भी शामिल है। मप्र के खिलाडिय़ों में सबसे ज्यादा 20 छक्के उन्होंने लगाए। सबसे बेस्ट स्ट्राइक रेट वाले खिलाडिय़ों की लिस्ट में 163.72 के साथ उनका स्थान 17वां रहा।
आइपीएल में भारतीय गेंदबाजों ने 530 विकेट लिए, इनमें मध्यप्रदेश के चार खिलाडिय़ों का हिस्सा 22 विकेट का रहा। हिस्सेदारों में इनका प्रतिशत 4.15 रहा। मप्र के आवेश खान को लखनऊ ने 9.75 करोड़ राशि में खरीदा था। उन्होंने 13 मैचों में 13 विकेट लिए। उनका एक विकेट 75 लाख रुपए में पड़ा। गुजरात की ओर से खेलने वाले मो. अरशद खान ने छह तो कुमार कार्तिकेय को दो विकेट मिले। कुलवंत खेजरोलिया को एक मैच में मौका मिला, जिसमें एक विकेट झटका। माधव तिवारी ने दिल्ली की ओर से एक मैच में तीन रन बनाए। पंजाब किंग्स द्वारा 80 लाख में खरीदे गए कुलदीप सेन तो कोलकाता द्वारा अंतिम मैच में 30 लाख में खरीदे गए शिवम शुक्ला को एक भी मैच में मौका नहीं मिला।
• सबसे ज्यादा राशि में बिकने वाला खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर 23.75 करोड़
• सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी शशांक सिंह 350
• सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी आवेश खान 13 विकेट
• सबसे ज्यादा बार 50 रन शशांक सिंह 03 बार
• सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला खिलाड़ी अनिकेत शर्मा 20 छक्के
• सबसे ज्यादा चौके लगाने वाला खिलाड़ी रजत पाटीदार 25 चौके
• सबसे ज्यादा एवरेज वाला खिलाड़ी शशांक सिंह 50.00
• सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाला खिलाड़ी अनिकेत शर्मा 166.19
• आइपीएल में कुल खिलाड़ी बिके 182
• आइपीएल में खिलाडिय़ों पर कुल खर्च 639.15 करोड़
• मध्यप्रदेश से खिलाड़ी चुने गए 12
• सबसे महंगा खिलाड़ी (ऋषभ पंत) 27.00 करोड़
• मध्यप्रदेश के खिलाडिय़ों पर कुल खर्च 57.40 करोड़ रुपए
• मध्यप्रदेश का सबसे महंगा खिलाड़ी (वेंकेटेश अय्यर) 23.75 करोड़
• कुल रन बने 25166
• 112 भारतीय खिलाडिय़ों ने बनाए कुल रन 16876
• 60 ओवरसीज खिलाडिय़ों ने बनाए कुल रन 8290
• मध्यप्रदेश के खिलाडिय़ों के कुल रन 1294
• भारतीय खिलाडिय़ों के प्रतिशत में रन 7.68त्न
• कुल छक्के लगे 1294
• मध्यप्रदेश के खिलाडिय़ों ने लगाए छक्के 73
• कुल चौके लगे 2245
• मध्यप्रदेश के खिलाडिय़ों ने लगाए चौके 92
• कुल शतक बने 09
• मध्यप्रदेश के खिलाडिय़ों ने लगाए शतक 00
• कुल फिफ्टी लगी 143
• मध्यप्रदेश के खिलाडिय़ों ने लगाई फिफ्टी 08
Published on:
06 Jun 2025 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
