28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्राइवेट कंपनी में पीरियड लीव, युवतियों को मिलेगा विशेष दिनों का अवकाश, 15 मेन्सट्रुअल लीव हुई स्वीकृत

महिलाओं के खास दिनों में छुट्‌टी

2 min read
Google source verification
period-leaves.png

इंदौर. मध्यप्रदेश में महिलाओं को बड़ी सौगात दी जा रही है. दुनियाभर में महिलाएं अपने खास दिनों के अवकाश के लिए संघर्ष कर रहीं हैं पर इंदौर की एक कंपनी ने इसकी शुरुआत ही कर दी है. इस प्राइवेट कंपनी ने अपनी महिला कर्मचारियों को मेन्सट्रुअल लीव का अधिकार दे दिया है. कंपनी ने महिला कर्मचारियों को अतिरिक्त 15 मेन्सट्रुअल लीव स्वीकृत की हैं. कंपनी की महिला कर्मचारी इस फैसले को बाकी संस्थानों के लिए भी अनुकरणीय बताती हैं.

मेन्सट्रुअल लीव के लिए दुनियाभर की कामकाजी महिलाएं कई तरह के कैम्पेन चला रही हैं. देश में भी ऐसी मांगे उठी हैं और इस संबंध में संसद में एक बिल भी प्रस्तावित है. महिलाओं का मानना है कि माह के इन खास दिनों में महिलाओं को काफी पीड़ा होती है. ये दर्द प्रकृति प्रदत्त है इसलिए संस्थानों—कंपनियों को संवेदनशीलता दिखाते हुए इन दिनों का अवकाश देना चाहिए.

मौजूदा स्थिति में महिलाओं को इसके लिए सिक लीव लेना पड़ती है. प्राइवेट कंपनियों में तो प्राय: ये अनपेड ही होती है. कई देशों में इस कैम्पेन का असर भी दिखाई दे रहा है. कई कंपनियों में इसकी शुरुआत कर दी गई है. इंदौर में भी एक कंपनी बायलो ने इसकी शुरुआत की है. कंपनी ने महिला कर्मचारियों को साल की अतिरिक्त 15 मेन्सट्रुअल लीव दी है.

ये सिक लीव के अलावा होंगी और पूरी तरह से पेड होंगी यानि इन अवकाशों के लिए उनका वेतन नहीं काटा जाएगा. दावा किया गया है कि यह मध्यभारत की पहली ऐसी कंपनी है, जिसने महिला कर्मचारियों को मेन्सट्रुअल लीव का अधिकार दिया है. जानकारी के अनुसार इस कंपनी में कुल 55 कर्मचारी हैं, जिनमें से करीब आधी महिलाएं और युवतियां हैं.

देश में अब तक ये हुए ठोस प्रयास
— 2021 में यूपी की टीचर ने शुरू किया कैम्पेन
— देश में 2020 में फूड डिलीवरी एप ने की थी शुरुआत
— 2018 से संसद में बिल पेंडिंग
— इस बिल में 2 छुट्‌टी का है प्रावधान