21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1669 असिस्टेंट प्रोफेसरों की होगी भर्ती, पीएससी ने जारी की अधिसूचना

मेडिकल ऑफिसर के 1456 और असिस्टेंट इंजीनियर के 36 पद पर भर्ती  

less than 1 minute read
Google source verification
assistant_professors_mp.png

इंदौर. एमपी के युवा बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है. युवाओं को नए साल में सरकारी नौकरी मिल सकेगी. इसके लिए पीएससी द्वारा असिस्टेंस प्रोफेसर सहित गैर-शैक्षणिक पदों के लिए 2023 में भर्ती परीक्षा कराई जाएगी। देर रात को इस संबंध में कॉमर्स सहित पांच विषयों के लिए अधिसूचना जारी की गई है।

इनके लिए आवेदन 14 मार्च दोपहर 12 बजे तक जारी किए जा सकेंगे- जारी अधिसूचना के अनुसार कॉमर्स में 124, कैमिस्ट्री में 160, वनस्पतिशास्त्र में 126, इकोनॉमिक्स के 104, डांस के 2 और जीव रसायन व कैमिस्ट्री फिजिक्स में 1-1 पद भरे जाने हैं। इनके लिए आवेदन 14 मार्च दोपहर 12 बजे तक जारी किए जा सकेंगे। कुल करीब 2 हजार पदों के लिए भर्ती परीक्षा कराई जाएगी।

मेडिकल ऑफिसर के लिए एमबीबीएस या एमसीआइ द्वारा समकक्ष मान्यता कोर्स करने वाले आवेदन कर सकते हैं- पीएससी ने असिस्टेंट इंजीनियर की तीन ब्रांच में कुल 36 पद के लिए आवेदन बुलाए हैं। मेडिकल ऑफिसर के लिए एमबीबीएस या एमसीआइ द्वारा समकक्ष मान्यता कोर्स करने वाले आवेदन कर सकते हैं। 178 पद एससी, 477 एसटी, 276 ओबीसी और 146 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित रखे हैं। ऑनलाइन आवेदन 19 फरवरी तक किए जा सकेंगे।

खाद्य विश्लेषक व औषधि विश्लेषक के लिए आवेदन 24 फरवरी तक- इसके साथ ही खाद्य विश्लेषक व औषधि विश्लेषक के लिए आवेदन 24 फरवरी तक होंगे। राज्य अभियांत्रिकी में सहायक यंत्री सिविल के 18, सहायक यंत्री कृषि के 17 और सहायक विद्युत निरीक्षक के 1 पद के लिए आवेदन बुलाए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेशभर में एक लाख से ज्यादा सरकारी पदों पर भर्ती की बात कही जा रही है. सीएम शिवराजसिंह चौहान ने भी इस संबंध में स्पष्ट घोषणा की है.