
इंदौर में पीएससी के स्टूडेंट को कोचिंग में आया हार्ट अटैक।
मध्यप्रदेश के इंदौर में 18 साल के स्टूडेंट को साइलेंट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। कोचिंग में पढ़ाई के दौरान यह स्टूडेंट टेबल पर ही झुक गया, आसपास के स्टूडेंट उसे संभालने की कोशिश करते हैं, लेकिन वो सिर के बल जमीन पर गिर जाता है। मौत से पहले का इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
मामला इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र का है। यहां रगोली सागर निवासी 18 साल का राजा पुत्र माधव लोधी सर्वानंद नगर में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा था। वह बीए की पढ़ाई कर रहा था। इसी के साथ ही एमपीपीएससी परीक्षा (mppsc exam) की भी तैयारी कर रहा था। वो हर दिन की तरह बुधवार को भी भंवरकुआं स्थित कोचिंग सेंटर गया था।
बुधवार को दोपहर में जब वो कोचिंग में पढ़ाई कर रहा था, तभी उसके सीने में अचानक दर्द हुआ तो उसके आसपास बैठे साथी उसे संभालने की कोशिश करने लगे। लेकिन, वो अचानक जमीन पर गिर पड़ा। सभी स्टूडेंट उसे अचानक पास के ही निजी अस्पताल में ले गए। जहां उपचार के दौरान डाक्टरों ने आइसीयू में रका। शाम को राजा ने दम तोड़ दिया। गुरुवार को छात्र के शव का पोस्ट मार्टम कराया गया।
संबंधित खबरें
परिजनों ने लगाया आरोप
छात्र राजा लोधी सागर जिले का रहने वाला है। उसके परिजन भी घटना के बाद इंदौर पहुंच गए थे। पुलिस को छानबीन में पता चला है कि उसके पिता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में इंजीनियर हैं। परिवार में उसकी मां और बड़ा भाई है। परिजनों के मुताबिक राजा पढ़ाई में काफी अचछा था। परिजनों ने कोचिंग सेंटर वालों पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पुलिस कोचिंग सेंटर की घटना के दिन की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने परिजनों के बयान ले लिए हैं, जिसके आधार पर केस में आगे की जांच की जा रही है।
Updated on:
18 Jan 2024 01:08 pm
Published on:
18 Jan 2024 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
