इंदौरPublished: May 22, 2023 12:18:05 pm
deepak deewan
बड़ी रकम खपाने की जुगाड़ में हैं लोग, बैंक लॉकर खुलवा रहे हैं 2000 के नोट
इंदौर। आरबीआई द्वारा 2 हजार के नोट बंद करने की घोषणा का जबर्दस्त असर नजर आ रह है। पहले की गई नोटबंदी जैसे अफरातफरी के से हाल नजर आने लगे हैं। 2 हजार के नोट चलन से बाहर करने पर अब बैंक में गहमागहमी भी बढ़ गई है। कई लोगों के पास ऐसे नोटों की संख्या ज्यादा है। बैंक अधिकारियों की मानें तो 2 हजार के ज्यादातर नोट लोगों ने बैंकों के लॉकर में रखे थे। देशभर में 2 हजार के ऐसे करोड़ों नोट लॉकर में रखे हैं। यही कारण है कि बैंकों में इन दिनों लॉकर खुलाने आनेवालों की संख्या कई गुना बढ़ गई है।