script2 thousand crore notes were kept in the locker in Indore | लॉकर में रखे थे 2 हजार के करोड़ों नोट, बैंक अफसरों ने उगला राज | Patrika News

लॉकर में रखे थे 2 हजार के करोड़ों नोट, बैंक अफसरों ने उगला राज

locationइंदौरPublished: May 22, 2023 12:18:05 pm

Submitted by:

deepak deewan

बड़ी रकम खपाने की जुगाड़ में हैं लोग, बैंक लॉकर खुलवा रहे हैं 2000 के नोट

 

demonetization.png
बैंक लॉकर खुलवा रहे हैं 2000 के नोट

इंदौर। आरबीआई द्वारा 2 हजार के नोट बंद करने की घोषणा का जबर्दस्त असर नजर आ रह है। पहले की गई नोटबंदी जैसे अफरातफरी के से हाल नजर आने लगे हैं। 2 हजार के नोट चलन से बाहर करने पर अब बैंक में गहमागहमी भी बढ़ गई है। कई लोगों के पास ऐसे नोटों की संख्या ज्यादा है। बैंक अधिकारियों की मानें तो 2 हजार के ज्यादातर नोट लोगों ने बैंकों के लॉकर में रखे थे। देशभर में 2 हजार के ऐसे करोड़ों नोट लॉकर में रखे हैं। यही कारण है कि बैंकों में इन दिनों लॉकर खुलाने आनेवालों की संख्या कई गुना बढ़ गई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.