17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार की तरफ से तोहफे में मिलने वालें हैं 2000-2000 रुपये, किसानों की होगी बल्ले-बल्ले

सीएम शिवराज बुधवार को 82 लाख किसानों को देंगे बड़ा तोहफा....

2 min read
Google source verification
capture.jpg

mukhyamantri kisan kalyan yojana

इंदौर। मध्यप्रदेश के किसानों के लिए आज बड़ी खुशखबरी है। बता दें कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (CM Kisan Kalyan Yojana) के तहत सीएम शिवराज (CM Shivraj) बुधवार को 82 लाख किसानों को बड़ा तोहफा देंगे। सीएम किसान योजना का लाभ देने के लिए बुधवार को प्रदेश के 82 लाख किसानों के खाते में 1700 करोड़ रुपए डाले जाएंगे। योजना के तहत प्रति किसान 2 हजार रुपए के हिसाब से इंदौर की 10 तहसीलों में 83,147 हितग्राहियों के खाते में 16.62 करोड़ रुपए डाले जाएंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के 82 लाख 38 हजार कृषक परिवारों को 1783 करोड़ 9 लाख रूपये का वितरण करेंगे। यह राज्य-स्तरीय कार्यक्रम बुधवार को रीवा में होगा। कार्यक्रम से सभी जिले वर्चुअली जुड़ेंगे। बता दें कि प्रदेश के किसानों की खुशहाली के लिये शुरू की गई योजना में हर साल 2 समान किस्तों में 4 हजार का भुगतान प्रति किसान किया जाता है। योजना में अभी तक 76 लाख से अधिक किसानों के खातों में 4 हजार 569 करोड़ की राशि का ऑनलाइन अंतरण किया जा चुका है।

किसानों से करेंगे संवाद

आज दोपहर करीब 12:40 बजे सीएम शिवराज विधानसभा क्षेत्र बुधनी के लोगों से मुलाकात करेंगे। फिर दोपहर 3:35 बजे रीवा पहुचेंगे और इस दौरान किसान कल्याण योजना की राशि किसानों के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे। साथ ही स्वामित्व योजना के भू अभिलेख वितरित करेंगे।इसके बाद सीएम शिवराज मुंगदाल वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे और किसानों के साथ प्राकृतिक खेती पर संवाद करेंगे। इन सब कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शाम 7:20 बजे वापस भोपाल लौटेंगे।

शुरु की थी ये योजना

आपको जानकारी के लिए बता दें कि किसान के आमदनी के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने चौथे कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत पीएम किसान सम्मान निधि के ₹6000 वार्षिक के अतिरिक्त किसानों के खाते में दो सामान किस्तों में ₹4000 प्रदेश सरकार द्वारा भी दिए जाते हैं। योजना के तहत 2 साल में 76 लाख 53 हजार से अधिक किसानों के खाते में ₹15000 करोड़ रुपए की राशि वितरित की गई है।