27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘इंदौर-खंडवा रोड’ पर बन रही 3 बड़ी टनल, इसी से गुजरेगा हाइवे

MP News: टनल की लाइनिंग यानी फिनिशिंग के लिए 42 खिड़कियों वाली गेंट्री से सीमेंट-कांक्रीट का प्लास्टर किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
big tunnels

big tunnels

MP News: एमपी में खंडवा रोड पर एनएचएआइ द्वारा बनाए जा रहे हाई-वे पर तीन टनल बन रही है। एनएटीएम (न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मैथड) तकनीक के जरिए ऑटोमेटिक टनल में कई अनोखे प्रयोग किए जा रहे हैं। टनल की लाइनिंग यानी फिनिशिंग के लिए 42 खिड़कियों वाली गेंट्री से सीमेंट-कांक्रीट का प्लास्टर किया जा रहा है। जैसे-जैसे काम होता जा रहा है, वैसे-वैसे एनएचएआइ ने सड़क से ट्रैफिक शुरू कर दिया है।

इंदौर-इच्छापुर हाई-वे में सबसे अहम तेजाजी नगर से बलवाड़ा तक का 33 किमी का हिस्सा है। घाट सेक्शन पर पुल-पुलिया, लाई ओवर बन रहे हैं। तीन टनल का काम भी लंबे समय से चल रहा है। तीनों टनल एनएटीएम तकनीक से बनाई जा रही है, जो ऑटोमेटिक होंगी। आपातकालीन स्थिति में बैरिकेड्स बंद हो जाएंगे। आग बुझाने के उपकरण भी लगाए जा रहे हैं।

पक्की हो रही टनल

एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल ने बताया कि टनल आर-पार होने के बाद छत समेत तीनों ओर को लाइनर यानी सीमेंट-कांक्रीट से पक्का किया जा रहा है। रेलवे की पटरियों जैसे बेस पर गेंट्री लगाई है। इसमें 42 खिड़कियां हैं। गेंट्री एक दिन में 12.5 मीटर लाइनर कर देती है।

इसके बाद इसे आगे बढ़ा दिया जाता है। 42 खिड़कियों और टनल की दीवार के बीच 2.5 मीटर की गैप में सरिये का जाल है। एक खिड़की से सीमेंट-कांक्रीट भरने के बाद दूसरी खिड़की से जब मटेरियल निकलने लगता है तो उसे बंद कर देते हैं। इस तरह टनल को पक्का किया जा रहा है। टनल में सड़क बनाने के लिए बेस बना दिया गया है।

ये भी पढ़ें: संविदा कर्मियों और आउटसोर्स कर्मचारियों को मिलेगा बकाया वेतन, बजट जारी

एक लाई ओवर से ट्रैफिक शुरू

बांझल ने बताया कि दतौंदा के यहां बनाए गए लाई ओवर से ट्रैफिक शुरू हो चुका है। सिमरोल बायपास, सिमरोल अंडरपास और दतौंदा के पास बन रहे अंडरपास को भी बारिश के पहले शुरू करने की तैयारी है।