इंदौर

6 परिवारों का जज्बाः 16 घंटे में 3 नेत्र और 3 देहदान, रोशन होंगी कई जिंदगियां

कुछ परिवारों ने देह को ही दीपक बनाकर मानव कल्याण की जोत जलाई। इन परिवारों ने नेत्रदान और देहदान कीं. नेत्रदान से जहां कई जिंदगियां रोशन हो जाएंगी वहीं देहदान से मेडिकल के प्रेक्टिकल्स में सुविधा होगी.

less than 1 minute read
Oct 27, 2022

इंदौर. दीपावली की रात जब घर-आंगन में जलाए दीपकों से रात का अंधियारा दूर किया जा रहा था तब कुछ परिवारों ने देह को ही दीपक बनाकर मानव कल्याण की जोत जलाई। इन परिवारों ने नेत्रदान और देहदान कीं. नेत्रदान से जहां कई जिंदगियां रोशन हो जाएंगी वहीं देहदान से मेडिकल के प्रेक्टिकल्स में सुविधा होगी.

रविवार रात 12 बजे से सोमवार दोपहर करीब 4 बजे तक नेत्र और देहदान के 6 मामले - इंदौर में रविवार रात 12 बजे से सोमवार दोपहर करीब 4 बजे तक नेत्र और देहदान के 6 मामले सामने आए। यह पहला अवसर है जब शहर में इतने कम समय में महज 16 घंटे में इस तरह का दान किया गया।

6 परिवारों के इस फैसले से 12 जिंदगियों को रोशनी मिलेगी- मुस्कान ग्रुप पारमार्थिक ट्रस्ट के जीतू बगानी ने बताया कि शहर के 6 परिवारों ने मानवता की नई मिसाल पेश की है। इन परिवारों ने अपने परिजन के नेत्रदान और देहदान का फैसला लिया. 6 परिवारों के इस फैसले से 12 जिंदगियों को रोशनी मिलेगी।

त्वचा और नेत्र दान किए- रामचंद्र सैनी महू, गोपालदास वाधवानी और लक्ष्मी देवी गुप्ता के परिजन ने त्वचा और नेत्र दान किए। इसी तरह सेवानिवृत्त जिला सत्र न्यायाधीश भंवर सिंह चेलावत, रिटायर्ड पुलिस अधिकारी निरंजन राव ससाने और उषा रानी रील का देहदान किया गया।

दान को पूरा कराने में निजी अस्पताल के डॉक्टरों का भी सहयोग - देहदान से मेडिकल के विद्यार्थियों के शोध में मदद मिलेगी तो नेत्र जरुरतमंदों को लगाए जा सकेंगे। इस दान को पूरा कराने में निजी अस्पताल के डॉक्टरों का भी सहयोग रहा। अवकाश के बावजूद वे इस कार्य में जुटे रहे।

Published on:
27 Oct 2022 10:36 am
Also Read
View All

अगली खबर