25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 साल बीते, नहीं बनी टोरी कॉर्नर तक की सड़क

एक साल पहले बन गया कॉम्प्लेक्स पर मंदिर शिफ्ट न होने से अटका काम

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Aug 01, 2019

indore

3 साल बीते, नहीं बनी टोरी कॉर्नर तक की सड़क

इंदौर.सवा 3 साल पहले स्मार्ट सिटी की पहली सड़क महू नाका से टोरी कॉर्नर तक बनना शुरू हुई थी। निगम ने जनवरी 2016 में इसका काम हाथ में लिया। लोगों ने विरोध किया तो वादा किया, छह माह में सड़क बन जाएगी पर काम अब भी अधूरा है। इस हिस्से में 100 मकान तोड़े गए। यहां 40-50 फीट की सड़क थी, जिसे 80 फीट किया गया।

must read : तीन तलाक : शाहबानो के नाती बोले- नया कानून बढ़ाएगा उलझन, कोई पुरुष जेल से आएगा तो क्या पत्नी को दोबारा रखेगा?

मालगंज चौराहे तक तो सड़क बन गई, लेकिन आगे का काम मंदिर व अन्य निर्माण के कारण रुका है। एक साल पहले मंदिरों के शिफ्ट करने के लिए निगम ने कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया था। महू नाका से मालगंज के हिस्से में जो धार्मिक स्थल आए, उन्हें आपसी सामंजस्य से हटाया गया। इस हिस्से में छत्रीपुरा थाने के पास इतवारिया बाजार के कॉर्नर पर एक कॉम्प्लेक्स बनाकर मंदिरों को शिफ्ट किया जा चुका है। लापरवाही ऐसी है कि मंदिर तो नया बनाया पर पुराने हिस्से को अब तक सड़क से नहीं हटाया। मंदिर हटाने के लिए प्रशासन पहल नहीं कर रहा।

must read : निजी अस्पतालों के 3000 डॉक्टरों ने की हड़ताल, ‘सरकारी’ में बढ़ा लोड, स्टाफ की छुट्टी निरस्त

लाइन नहीं हुई शिफ्ट

स्मार्ट सिटी की सड़क पर बिजली की लाइनें अंडरग्राउंड करने का वादा था पर अब भी तारों का जाल नजर आ रहे हैं। फुटपाथ अधूरे होने से कई जगह सड़क की रौनक बिगड़ रही है। निगम अधिकारी महेश शर्मा के मुताबिक मालगंज से टोरी कॉर्नर के हिस्से के मंदिर शिफ्ट होना है। निगम ने एक साल पहले ही कॉम्प्लेक्स पूरा कर दिया, प्रशासन को मंदिर शिफ्ट करना चाहिए।

जमीन से कब्जा हटाया

गोयल नगर स्थित जैन मंदिर परिसर में विवादित निर्माण मंगलवार को नगर निगम ने तोड़ दिया। निगम उपायुक्त महेन्द्रसिंह चौहान ने बताया, जगदीश पाल का परिवार यहां बने तीन कमरों में रह रहा था। विवाद कोर्ट पहुंचा तो परिवार को पीएम आवास योजना का फ्लैट आवंटित करने का निर्णय हुआ। परिवार वहां जाने को तैयार नहीं हुआ। इसके बाद यह कार्रवाई की गई।

मुझे मंदिर कॉम्प्लेक्स की जानकारी नहीं है। धार्मिक स्थलों को शिफ्ट करने के मामले को देखता हूं, इस कारण सड़क निर्माण में परेशानी है तो जल्द निराकरण करवाया जाएगा।-लोकेश जाटव, कलेक्टर