20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patalpani पातालपानी में 450 करोड़ में बनेगी 4 किमी लंबी सुरंग

Patalpani पातालपानी जाना अब और रोमांचकारी हो जाएगा। रेलवे पातालपानी के लिए 4 किमी लंबी सुरंग बनाने में जुटा है। इस ट्रेन टनल का पहला टेंडर भी जारी हो गया है। इंदौर आए रेलवे बोर्ड चेयरमेन अनिल कुमार लाहोटी को अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी।

less than 1 minute read
Google source verification
ptl.png

पातालपानी

Patalpani विख्यात पिकनिक स्थल पातालपानी जाना अब और रोमांचकारी हो जाएगा। रेलवे पातालपानी के लिए 4 किमी लंबी सुरंग बनाने में जुटा है। इस ट्रेन टनल का पहला टेंडर भी जारी हो गया है। इंदौर आए रेलवे बोर्ड चेयरमेन अनिल कुमार लाहोटी को अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इंदौर-खंडवा गेज कन्वर्जन प्रोजेक्ट के काम का श्रीगणेश हो चुका है और काम तेजी से चल रहा है। इसके साथ ही महू-सनावद गेज कन्वर्जन प्रोजेक्ट में अब तेजी आती दिखाई दे रही है। वर्षों से ठप पड़ा प्रोजेक्ट का पहला टेंडर जारी हो गया है।

रेलवे ने इस प्रोजेक्ट को प्राथमिकता में लिया है। घाट सेक्शन का सबसे मेजर क्षेत्र पातालपानी- मुख्तियारा बलवाड़ा के बीच की सुरंग है। इसे 4.1 किमी लंबी टनल के निर्माण का टेंडर के साथ काम का श्रीगणेश हो चुका है। रेलवे इस टनल को बनाने के लिए 450 करोड रुपए खर्च करेगा। साल 2026 तक इस काम को पूरा करने की उम्मीद है।

इसके अलावा दो महीने में पातालपानी-बलवाड़ा के बीच के हिस्सों के अर्थ वर्क, पुल-पुलियाओं के टेंडर भी होंगे। हालांकि अभी भूमि अधिग्रहण नहीं हो सका। वर्तमान में मोरटक्का से बड़वाह तरफ की पुरानी लाइनें उखाडऩे काम चल रहा है। महू से पातालपानी की लाइन को हटाने का काम भी किया जा रहा है।

रेलवे विशेषज्ञ नागेश नामजोशी ने टेंडर जारी होने की पुष्टि करते हुए कहा कि इस बात की खुशी है कि आखिकार रेलवे ने इस प्रोजेक्ट को प्राथमिकता से लिया है। अगस्त में वर्कऑर्डर जारी हो जाएंगे।