
400 बसों की व्यवस्था की
इंदौर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को महाकाल लोक का लोकार्पण करने उज्जैन आएंगे. उनकी यात्रा के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। एसपीजी के अधिकारियों ने पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा के लिए विचार—विमर्श किया। इधर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों को ले जाने के लिए कई बसों का इंतजाम भी किया गया है.
400 बसों का अधिग्रहण करेगा परिवहन विभाग
पीएम दौरे के लिए परिवहन विभाग इंदौर से दो दिन के लिए 400 बसों का अधिग्रहण करेगा। इसमें यात्री और स्कूल बसें शामिल हैं। मोदी की उज्जैन में होने वाली सभा के लिए इंदौर और उज्जैन के आसपास से बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे। एआरटीओ अर्चना मिश्रा ने बताया, इंदौर के लिए 250 बसें 10 अक्टूबर को दशहरा मैदान पर खड़ी करवाई जाएंगी। शाम 4 बजे शहर के अलग-अलग हिस्से में बसें पहुंचाई जाएंगी।
प्रधानमंत्री की यात्रा के तहत इंदौर से उज्जैन के लगभग 50 किमी मार्ग पर रोशनी के लिए बिजली कंपनी ने लगभग 600 पोल लगाए हैं। इस काम में सामान्यत: 15 दिन लगते हैं, लेकिन कंपनी ने इसे 5 दिन में किया है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि इंदौर जिले की सीमा में लगभग 400 और उज्जैन जिले की सीमा में 200 पोल लगाए हैं। इन पर स्थानीय प्रशासन और स्थानीय निकायों की मदद से लाइट लगाई जा रही है। तोमर ने बताया कि विद्युतीकृत करने में इंदौर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डीएन शर्मा, कार्यपालन यंत्री अभिषेक रंजन, उज्जैन के अधीक्षण यंत्री आशीष आचार्य, कार्यपालन यंत्री अमरेश सेठ समेत 200 कर्मचारियों ने योगदान दिया।
पीएम के दौरे को देखते हुए अन्य जिलों से भी पुलिस अधिकारी व अतिरिक्त बल बुलाया गया है। इंदौर एयरपोर्ट पर आगमन के बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से उज्जैन जाएंगे और इसी से वापस आएंगे. विकल्प के तौर पर सड़क मार्ग के लिए भी व्यवस्था की जा रही है।
इसे देखते हुए 11 अक्टूबर को दोपहर 2 से रात करीब 10 बजे तक एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर होते हुए लवकुश चौराहा और इंदौर से उज्जैन रोड पर ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। बैरिकेड्स लगाकर रास्ते रोके जाएंगे। दोपहिया के अलावा इमरजेंसी वाहन ही चल पाएंगे। जरूरत पड़ने पर इन्हें भी रोका जाएगा। ट्रक, बस व कार प्रतिबंधित रहेगी। उज्जैन के लिए देवास होकर जाना होगा।
Published on:
09 Oct 2022 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
