8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Swachh Survekshan 2020 : तो इसलिए स्‍वच्‍छता रैंकिंग में चौथी बार नंबर-1 रहा इंदौर, जानिए प्रमुख कारण

...तो इसलिए चौथी बार नंबर-1 रहा इंदौर

2 min read
Google source verification
Swachh Survekshan 2020

Swachh Survekshan 2020 : तो इसलिए स्‍वच्‍छता रैंकिंग में चौथी बार नंबर-1 रहा इंदौर, जानिए प्रमुख कारण

इंदौर/ देश में चौथी बार स्वच्छता के क्षेत्र में मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर ने बाज़ी मार ली। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में सबसे साफ शहरों में इंदौर ने पिछले तीन बार की तरह इस बार भी देश में पहला स्थान हासिल कर लिया है। इससे पहले 2017, 18 और 19 में भी इंदौर को नंबर-1 स्वच्छ शहर का खिताब केन्द्र सरकार द्वारा मिल चुका है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के परिणामों का ऐलान किये जाते ही इंदौर नगर प्रशासन को बधाइयां मिलने का सिलसिला शुरु हो गया है। हालांकि, बड़ा सवाल ये है कि, आखिर वो कोनसे कारण हैं, जिन्होंने इंदौर को एक बार स्वच्छता के क्षेत्र में अगृणी किया है। आइये जानें...।

पढ़ें ये खास खबर- इन जिलों के लिए खतरनाक हैं आने वाले 24 घंटे, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट


इंदौर के नंबर-1 घोषित होने की ये हैं प्रमुख कारण

इंदौर के लोगों ने स्वच्छता को न सिर्फ सराहा बल्कि उनके जवाबों के कारण इंदौर फिर नंबर 1 बन सका।

सिंगल यूज प्लास्टिक बैन किया गया, डिस्पोजल के स्थान पर बर्तन बैंक और थैलियों के विकल्प में झोला बैंक शुरू किया गया, डिस्पोजल फ्री बनाए गए 56 दुकान और सराफा मार्केट।

कचरा प्रबंधन शुल्क के 40 करोड़ वसूले, ये वो शिखर था जिसे कोई दूसरा शहर छू भी नहीं सका। यहां तक नं. 2 रहे भोपाल में भी कचरा प्रबंधन शुल्क 15 करोड़ से ज्यादा नहीं रहा।

शहर की 16 हजार इमारतों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित किया गया।

घरों से निकलने वाले गीले कचरे को घरों में ही खाद में बदलकर 10 से ज्यादा कॉलोनियों को जीरो वेस्ट कॉलोनी बनाया गया।

ट्रेंचिंग ग्राउंड में 15 लाख टन पुराना कचरा हटाकर 60 हजार से ज्यादा पौधे लगाकर सिटी फॉरेस्ट बनाया गया।

पढ़ें ये खास खबर- अब कमलनाथ सरकार में BJP नेता-कार्यकर्ताओं पर दर्ज आपराधिक केस होंगे वापस


इंदौर में जश्न का माहौल

चौथी बार नंबर-1 बनने पर इंदौर में जश्न का माहौल है। सांसद शंकर लालवानी ने लोगों से अपील की है कि, वो शाम को घर-घर दीप जलाएं और शंख, थालियां बजाएं और शुक्रवार को सुबह घर-घर आने वाले सफाई कर्मियों का सम्मान करें। उन्हें माला पहनाकर आरती उतारें और मिठाई खिलाएं। इंदौर सफाई में लगातार चौथी बार अव्वल इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने लोगों को बधाई दी। इंदौर नगर निगम में कमिश्रनर रहते कलेक्टर मनीष सिंह ने सफाई की अलख जगाई थी।